Chhattisgarh DA Hike: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. साय सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कैबिनेट बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत कर दिया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य के कर्मचारियों को 1अक्टूबर से मिलेगा.


बुधवार की सुबह 11 बजे विष्णु देव साय सरकार की कैबिनेट बैठक होनी है. उससे पहले ही मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. वहीं, कैबिनेट बैठक में किसानों और धान खरीदी को लेकर भी कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.


कर्मचारी लंबे समय से कर रहे थे मांग
डीए में बढ़ोतरी को लेकर कर्मचारी संगठन लंबे समय से मांग कर रहे थे. कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें भी केंद्र के समान डीए दिया जाए. कर्मचारियों की इस मांग को मुख्यमंत्री ने दिवाली का तोहफा मानकर दिया है. प्रदेश के करीब 3 लाख 90 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. अब प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान डीए दिया जाएगा.


पहले प्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए दिया था. अब डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से 50 प्रतिशत हो गया है. यानी अब केंद्र के समान ही छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को डीए मिलेगा. 


होली से पहले भी हुई थी डीए में बढ़ोतरी
बता दें कि होली से पहले भी विष्णदेव सरकार ने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की थी. सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. जिससे मंहगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई थी. जिसका प्रदेश के 3 लाख 90 हजार कर्मचारियों के अलावा 1 लाख 20 हजार पेंशनर को भी लाभ मिला.


यह भी पढ़ें: 'मुख्य आरोपी की गाड़ी में NSUI का नेम प्लेट...', सूरजपुर हत्याकांड पर बोले छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय