Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों के चुनाव संपन्न कराए जा चुके हैं. राज्य में मतदान के बाद अब नतीजों का इंतजार किया रहा है. प्रदेश में अब भी आचार संहिता लगी हुई है. हालांकि इस बीच भी निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है. निर्वाचन आयोग ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. अब राज्य सरकार के आदेश के बाद राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों मंहगाई भत्ता (DA) चार फीसदी बढ़ जाएगा. छत्तीसगढ़ में अभी कर्माचारियों को 42 फीसदी मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है.
वहीं केंद्र कर्मचारियों को 46 फीसदी मंहगाई भत्ता देता है. निर्वाचन आयोग के इस फैसले के बाद केंद्र की तरह ही राज्य सरकार अपने क्रमचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता देगी. प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी निर्वाचन आयोग के इस फैसले पर खुशी जताई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने निर्वाचन आयेग को धन्यवाद देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट लिखा.
पूर्व सीएम रमन सिंह जताई खुशी
पूर्व सीएम रमन सिंह ने लिखा "माननीय छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग आपका बहुत आभार और धन्यवाद कि आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएं. " बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने दो नवंबर को प्रदेश के कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की मांग भी की थी और इस मामले में छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग से आग्रह किया था.
गौरतलब है कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव कराए गए हैं. प्रदेश में सात नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों और 17 नवंबर को दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान कराया गया था. प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.