Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और आवास भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इस हड़ताल में करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता (डीए) और आवास किराया भत्ता (एचआरए) में वृद्धि की मांग करते हुए सोमवार से पांच दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी, जिस कारण पूरे प्रदेश में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ.


इन जिलों में हड़ताल का ज्यादा असर रहा 


हड़ताल को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन (सीकेएएफ) के क्षेत्रीय संयोजक कमल वर्मा ने दावा किया कि हड़ताल को राज्य के सभी पांच राजस्व संभागों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इन जगहों पर हड़ताल को समर्थन मिला है.


छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के क्षेत्रीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा, ‘‘सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार डीए और एचआरए में बढ़ोतरी के लिए पांच लाख सरकारी कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. शिक्षक संघों ने भी कर्मचारियों के इस हड़ताल को समर्थन दिया है.’’


इससे पहले दिन में, भाजपा ने यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि भूपेश बघेल सरकार 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादों को निभाने में विफल रही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बलरामपुर में कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, IAS अधिकारी ने ऐसे मैसेज जारी कर किया लोगों को सर्तक


Chhattisgarh News: बलरामपुर में शिक्षकों ने जलाभिषेक कर की हड़ताल की शुरुआत, सरकारी कामकाज के साथ-साथ पढ़ाई ठप