Free Treatment Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार के न्याय रथ में अब एक और योजना शामिल होने जा रही है. जिससे राज्य में स्वास्थ्य सुविधा लगभग निशुल्क हो जाएगी. यानी सरकारी अस्पताल कैशलेस हो जाएंगे. राज्य सरकार स्वास्थ्य न्याय योजना लाने जा रही है. ये प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में लागू होगा और बीमार लोगों के लिए जांच-इलाज और सर्जरी मुफ्त हो जाएगा. लेकिन यह योजना अभी फिलहाल चर्चा में है. लागू होने में समय लग सकता है.


सभी सरकारी अस्पताल में फ्री-जांच इलाज की सुविधा


दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसमें राज्य के लोगों को मुफ्त में इलाज मिल सके और इसमें राज्य के सभी सरकारी अस्पताल,जिला सामुदायिक और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में लागू होगा. इसके अलावा राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में भी योजना को लागू किया जाएगा. वहीं योजना को लेकर बताया जा रहा है कि मरीज को केवल हॉस्पिटल तक लाना है इसके बाद उनको कोई खर्चा नहीं आएगा और इसका लाभ गांव से लेकर शहर तक सभी सरकारी अस्पतालों में मिलेगा.


अस्पतालों को प्रति मरीज हो सकता है भुगतान


इस योजना से हॉस्पिटल के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ने का भी समाधान किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शासन की ओर से सरकारी अस्पतालों को प्रति मरीज 10 से लेकर 30 रुपए भुगतान किया जाएगा. इसका इस्तेमाल जरूरी दवाएं खरीदने के लिए किया जाए. वहीं आपको बता दें कि वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से लोगों का इलाज हो रहा है. अब इस स्कीम को भी लागू कर दिया जाएगा तो राज्य में गरीबों को इलाज के पैसे के दर दर भटकना नहीं पड़ेगा.


मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा प्रारंभिक चरण में है स्कीम 


इस मामले में एबीपी न्यूज ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से भी बात की है. सिंहदेव ने बताया कि ये अभी प्रारंभिक चरण में है. इसकी चर्चा चल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास प्रस्ताव जाएगा और उनकी मंजूरी मिलेगी तब योजना पर फैसला होगा. वहीं आपको बता दें कि इस योजना राजनीति मायने भी काफी अहम है. क्योंकि 1 साल बाद राज्य विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. सरकार अपनी सफलताओं और योजनाओं को लेकर जनता के पास जाएगी. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सात नए खेलो इंडिया सेंटर को मंजूरी, जानें किस खेल के लिए कहां बनेंगे सेंटर?