Humar Beti Hummer Maan Campaign: छत्तीसगढ़ सरकार ने 23 सितंबर शुक्रवार को एक अहम घोषणा किया. छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान प्रारंभ करने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर ये एलान किया. उन्होंने कहा है कि जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हो, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है.


महिला सुरक्षा के लिए बड़ा अभियान


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बेटियों की सुरक्षा के लिए अभियान शुरू करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान के तहत राज्य पुलिस की महिला अधिकारी और कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों के स्कूल, कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार की जानकारी देगी. साथ ही गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन देंगी और बात करेंगी.


हमर बेटी-हमर मान अभियान के तहत स्पेशल महिला पेट्रोलिंग टीम बनाई जाएगी. ये टीम गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों और महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पहुंचेगी. इसके अलावा हमर बेटी हमर मान हेल्पलाइन के लिये एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी. 


आईजी रेंज के अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी


इस बड़े अभियान के लिए आईजी रेंज के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. इनकी जिम्मेदारी ये होगी कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जा सके. ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाये. ये सभी काम आईजी रेंज के अधिकारी को सुनिश्चित करना होगा.


Balrampur: बलरामपुर में हाथियों ने तोड़ा सरपंच का घर, तीन मवेशियों को कुचलकर मार डाला


Viral Video: कांग्रेस विधायक की 'उल्टा लटकाने' की धमकी पर विपक्ष हमलावर, कहा- ये ओछी हरकत