Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के हर जिले में खुलेंगी मॉडल राशन दुकानें, सिर्फ खाद्य सामग्री नहीं मिलेंगी ये खास सुविधाएं भी
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मॉडल शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोली जाएंगी. ये दुकानें जिलों में चरणबद्ध ढंग से शुरू की जाएगी.यहां खाद्य सामग्री के अलावा ये सुविधाएं भी मिलेंगी.
Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी पहल की है. उचित मूल्य की दुकानों में अब बैंकिंग सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज से संबंधी सेवाएं भी ग्राहकों को दी जाएगी. राज्य में पहली बार राशन के दुकान में इस तरह की पहल की जा रही है. इसके लिए सरकार हर जिले में मॉडल उचित मूल्य दुकान की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए शनिवार की खाद्य विभाग की बैठक हुई है.
राशन दुकान में बैंकिंग सुविधा
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मॉडल शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोले जाएंगे. ये दुकानें जिलों में चरणबद्ध ढंग से शुरू की जाएगी. खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने खाद्य अधिकारियों को इसके लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए है. मॉडल उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री के साथ अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री के अलावा बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट आदि की सुविधा भी दी जाएगी.
हर जिले में खोला जाएगा मॉडल राशन दुकान
खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में खाद्य अधिकारियों को राज्य के हर जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से मॉडल राशन दुकान शुरू करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा नवम्बर महीने की राशन सामग्री का भण्डारण समय पर करने के साथ ही क्लोजिंग स्टॉक की गणना की कार्यवाही सभी जिलों द्वारा जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा राशन कार्ड में आधार सीडिंग का काम इसी महीने पूरे करने के निर्देश और नए जिलों में प्रोग्रामर और कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था कर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की रहेगी सुविधा
सार्वजनिक वितरण प्रणाली, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कस्टम मिलिंग और विभाग के अन्य मुद्दों पर विस्तृत प्रशिक्षण भी अधिकारियों को इस मौके पर दिया गया. इसके साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों के जरिए उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, दूरसंचार विभाग, ऑयल कंपनियों और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई. इसको लेकर खाद्य विभाग के संचालक सत्यनारायण राठौर ने बैठक में कहा कि उचित मूल्य दुकानों के संचालन को आर्थिक रूप से अधिक लाभदायक बनाए जाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, दूरसंचार विभाग, ऑयल कंपनियों और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा दिए गए सुझाव अनुसार नए योजनाएं उचित मूल्य दुकानों में लागू की जाएगी.