Chhattisgarh: 920 पदों पर होगी आईटीआई ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए पूरा शेड्यूल
Government Job in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईटीआई के ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती की संख्या को 366 से बढ़ाकर 920 कर दिया दया है. इसकी जानकारी व्यापम ने अपने पोर्नोटल पर टिफिकेशन जारी करके दी है.
Raipur News: छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य सरकार ने राज्य में 366 पदों पर हो रही आईटीआई में भर्ती की संख्या को बढ़ा दिया है. अब राज्य में 920 पदों पर आईटीआई के ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती होगी. इस मामले में रोजगार प्रशिक्षण ने अपडेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर लिया है उन्हें अब दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. लेकिन इन पदों के लिए भर्ती केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों की जाएगी.
दरअसल कुछ दिन पहले ही आईटीआई में ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती के लिए व्यापम ने नोटिफिकेशन जारी किया था. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 920 पोस्ट पर भर्ती करने का निर्देश दिया है. इसके बाद अपडेट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए भर्ती छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से की जाएगी. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसकी प्रक्रिया इसी महीने 8 मई से शुरू हो चुकी है.
920 पदों पर होगी ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती
विभाग की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के बाद अब ट्रेनिंग अफसरों के विज्ञापन में इलेक्ट्रिशियन के 51 पदों को बढ़ाकर 90, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86 पदों को बढ़ाकर 242, कारपेंटर के 2 पदों को बढ़ाकर 9, टर्नर के 6 पदों को बढ़ाकर 10, फिटर के 48 पदों को बढ़ाकर 100 पद, मैकेनिक ट्रैक्टर के 2 पद को बढ़ाकर 3, मैकेनिक डीजल के 32 पद को बढ़ाकर 90, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 5 पद को बढ़ाकर 7, वर्कशॉप कैल्युलेशन और इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72 पद को बढ़ाकर 234 पद, वायरमैन के 2 पद को बढ़ाकर 6, वेल्डर के 30 पद को बढ़ाकर 89, शीट मेटल वर्कर के 1 पद को बढ़ाकर 3, सेविंग टेक्नोलोजी के 6 पद को बढ़ाकर 12, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 2 पद को बढ़ाकर 4 किया गया है.
इसके अलावा इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी सिस्टम मेंटेनेंस में 1 पद, ड्राईवर कम मैकेनिक के 6 पद, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल का 1 पद, मशीनिष्ट के 4, मशीनिष्ट ग्राइंडर का 1 पद, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) का 1 पद, मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 2 पद, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 2 पद, एम्लायबिलिटी स्किल के 3 पद को जारी रखा गया है. इन्हें मिलाकर अब कुल 920 पदों पर भर्ती की जाएगी.
व्यापम की तरफ से बताया गया है कि आवेदन करने वाले युवा शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और पदों का आरक्षण की पूरी जानकारी विभाग की वेबसाईट http://vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा व्यापम की ओर से बताया गया कि अभ्यर्थी 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.