Raipur District Court Recruitment 2022: रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
Raipur District Court Recruitment 2022: रायपुर जिला न्यायलय में असिस्टेंट से लेकर स्टेनोग्राफर तक कई पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया.
रायपुर जिला न्यायालय में असिस्टेंट से लेकर स्टेनोग्राफर तक कई पदों पर भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 67 पदों को भरा जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए रायपुर जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - districts.ecourts.gov.in
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन आरंभ हो चुके हैं. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करें. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 31 जनवरी 2022. रायपुर जिला न्यायालय के इन पदों पर भर्ती 29 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है.
वैकेंसी विवरण –
रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकली इन वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है.
स्टेनोग्राफर इंग्लिश – 02 पद
स्टेनोग्राफर हिंदी – 10 पद
असिस्टेंट ग्रेड 3 – 50 पद
चपरासी - 05 पद
कौन कर सकता है आवेदन –
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. उदाहरण के लिए स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डीसीए करना जरूरी है साथ ही उसके पास एमएस वर्ड और इंटरनेट इस्तेमाल करने का ज्ञान होना चाहिए. इसी तरह सहायक पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ऐसे करें अप्लाई –
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट ऊपर बताई गई वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और पूरे भरे हुए फॉर्म साथ में फोटो चिपकाकर और साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ड्रॉप बॉक्स में डालें. याद रहे स्पीड पोस्ट, कोरियर आदि किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. 31 जनवरी 2022 को शाम पांच बजे के बाद किए गए आवेदन भी स्वीकार नहीं होंगे.
अगर एक से अधिक पद के लिए अप्लाई कर रहे हों तो आवेदन अलग-अलग और साफ तौर पर एक ही दिन करें और लिफाफे में पद का नाम स्पष्ट लिखें.
यह भी पढ़ें: