Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ शासन ने अपने तीन साल के कार्यकाल को लेकर 'रन फॉर सीजी प्राइड' का आयोजन किया. इसमें सीएम भूपेश बघेल समेत हजारों लोग शामिल हुए. राजधानी रायपुर में आज सुबह दौड़ में हर आयु वर्ग के 20 हजार से अधिक धावक शामिल हुए. इसमें पर्वतारोही चित्रसेन साहू भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह 7 बजे गांधी उद्यान चौक से झंडी दिखाकर रन फॉर सीजी प्राइड का शुभारंभ किया. इस अवसर पर गांधी उद्यान का पूरा क्षेत्र लोगों के हुजूम से खचाखच भरा हुआ था. दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे स्कूली बच्चों से लेकर प्रदेशभर से आए युवा धावकों का समूह इस दौरान भारत माता की जय, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगा रहे थे. सीएम भूपेश बघेल के मंच पर पहुंचते ही जिंदाबाद के नारा लगना शुरु हो गाया.
वे छत्तीसगढ़ के दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू के मेहनत को लेकर बोले कि, उन्होंने अपने अदम्य साहस, दृ़ढ़ संकल्प की बदौलत विश्व के तीन महाद्वीपों के उच्च शिखरों को फतह किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चित्रसेन साहू के चौथे पर्वतारोहण अभियान माउंट अकोंकागुआ के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर उन्हें इसके लिए 12 लाख 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देंगे.
जनसम्पर्क विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 5 किलोमीटर की यह दौड़ तीन वर्ग में हुई. प्रथम वर्ग में 14 वर्ष से कम उम्र के बालक और बालिकाओं ने, दूसरे वर्ग में 14 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के महिला और पुरूषों ने, तृतीय वर्ग में 60 वर्ष से अधिक के उम्र के धावकों ने हिस्सा लिया. प्रथम वर्ग में बालक-बालिका श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान से लेकर दशम स्थान तक के पुरूष और महिला धावकों को तथा तृतीय वर्ग में प्रथम से लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वरिष्ठ धावकों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन की अपील, आदिवासियों को लोन देने में उदारता दिखाएं बैंक
Omicron: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लगेगी रोक? दिल्ली सरकार ने दिया ये बड़ा संकेत