Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए खुशखबरी है. ऐसे विद्यार्थी जो ड्रॉप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं. उन विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग 500 विद्यार्थियों को कोचिंग देगी. इसके साथ ही रहने खाने समेत सारी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी. जो विद्यार्थी इसका लाभ लेना चाहते हैं वे 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है. इसके लिए ज्यादा जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in और https://hmstribal.cg.nic.in में देख सकते हैं.
500 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग शम्मी आबदी ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है. युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत के तहत कुल 500 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग 50 अभ्यर्थी को लाभ मिलेगा. योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो वे आवेदन कर सकते है.
फ्री कोचिंग के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएगी
अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा. वहीं एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित शारीरिक मापदंड पूरा करना होगा. योजना अंतर्गत कोचिंग की अवधि अधिकतम एक वर्ष और उस वर्ष के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा तारीख जो भी पहले हो तक के लिए होगी. विद्यार्थियों की कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, परिवहन, प्रवेश-शुल्क आदि व्यवस्था निःशुल्क रहेगी.
यहां करें आवेदन
आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 500 अभ्यर्थी (अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के 50) जो ड्रॉप आउट लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है. ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है. ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in और https://hmstribal.cg.nic.in पर 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते है.
ये भी पढ़ें-