छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल में वैट में कटौती की. सोमवार सुबह हुई कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने का निर्णय लिया गया. सरकार के फैसले के मुताबिक, पेट्रोल से 1 फीसदी और डीजल से दो फीसदी वैट कम किया गया है. पेट्रोल-डीजल से वैट घटाए जाने के बाद राज्य के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि, इससे ईंधन की कीमतों में ज्यादा कमी नहीं आएगी. 


इतने कम होंगे दाम
पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने के बाद राज्य सरकार को लगभग 1 हजार करोड़ रुपये का घाटा होगा. हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ खास कमी नहीं आएगी. जानकारों की माने तो इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.44 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा.






कहां कितने का है पेट्रोल-डीजल?
राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.88 रुपये प्रति लीटर, राजनांदगांव में 102.92 रुपये प्रति लीटर, सुकमा में 105.83 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में 101.92 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 102.98 रुपये प्रति लीटर और बस्तर में 104.83 रुपये प्रति लीट में बिक रहा है. वहीं, रायपुर में डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर, राजनांदगांव में 94.81 रुपये प्रति लीटर, सुकमा में 97.70 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में 93.82 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 94.88 रुपये प्रति लीटर और बस्तर में 96.71 रुपये प्रति लीटर रेट है.


Petrol Diesel Price in Chhattisgarh: जानिए- छत्तीसगढ़ में कहां सबसे महंगा और सस्ता मिल रहा है पेट्रोल-डीजल?


Chhattisgarh VAT Reduced on Fuel Price: छत्तीसगढ़ में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, बघेल सरकार ने घटाया वैट