Chhattisgarh Rajiv Yuva Mitan Club: छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को जोड़ने के लिए एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. प्रदेश भर के युवाओं का अलग अलग 13 हजार से अधिक क्लब बनाया जाएगा. क्लब को राज्य सरकार हर साल 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देगी. योजना की शुरुआत 3 फरवरी को राहुल गांधी करेंगे. रायपुर में कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है. नई योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ना और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है.
राजीव युवा मितान क्लब की होने जा रही है शुरुआत
युवाओं के क्लब को गौठान (Gothan) से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी. राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) का गठन और संचालन के लिए जिलों को 19.43 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई है और राजीव युवा मितान क्लब के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के अनुसार राज्य की सभी 11 हजार 664 ग्राम पंचायतों में एक एक और प्रदेश के 169 नगरीय निकायों में जनसंख्या के अनुपात में 1605 क्लबों का चरणबद्ध तरीके से गठन होगा.
क्लब को हर साल राज्य सरकार देगी 1 लाख रुपए
प्रत्येक क्लब को प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए के मान से एक साल में एक लाख रुपए मिलेंगे. बताया जा रहा है कि राज्य में 13 हजार 269 क्लबों का गठन किया जाएगा. योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीस्तरीय समिति गठित होगी और राज्यस्तरीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे. जिला और अनुविभाग स्तर पर भी समितियां गठित की जाएंगी और जिलों के प्रभारी मंत्री जिलास्तरीय समिति के संरक्षक होंगे. प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवाओं को शामिल किया जाएगा. उम्र 15 से 40 वर्ष के मध्य होने की शर्त रखी गई है. राजीव गांधी युवा मितान क्लब का पंजीयन फर्म एवं सोसायटी एक्ट के तहत होगा.
Covid-19: क्या कोरोना महामारी से बन जाएगी एंडेमिक? जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
MNREGA के लिए बजट में हुई कटौती, जानिए कितना किया गया आवंटित?