Chhattisgarh News: पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल होगा तैयार, छत्तीसगढ़ सरकार शुरू करेगी पालक जागरूकता अभियान
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों और अभिभावकों को स्कूल से जोड़ने और पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए स्कूलों में पालक जागरुकता अभियान शुरू करने का फैसला किया है.
![Chhattisgarh News: पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल होगा तैयार, छत्तीसगढ़ सरकार शुरू करेगी पालक जागरूकता अभियान Chhattisgarh, Government will do Palak awareness campaign for better education in schools Chhattisgarh News: पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल होगा तैयार, छत्तीसगढ़ सरकार शुरू करेगी पालक जागरूकता अभियान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/4b5387711364a5019d7985f149763d9e1657792665_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार ने सकूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक नए अभियान को शुरू करने का फैसला किया है. इस अभियान में बच्चों और अभिभावकों को स्कूल से जोड़ने और पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए सभी स्कूलों में पालक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए राज्य के सभी स्कूलों में पालक जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है. इसका उद्देश्य अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर पठन-पाठन के स्तर को बेहतर बनाना है.
उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर एस भारतीदासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है. उनका कहना है कि स्कूलों में पालक जागरूकता अभियान का पालन सही तरीके से हो. वहीं इस अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की नियमित रूप से निगरानी कर एक रिपोर्ट शासन को पेश किया जाए.
नए तरीकों की जानकारी दी जाएगी
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति और अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के संबंध में चर्चा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस अभियान के तहत बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने के नए तरीकों को प्रयोग में लाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
कोर ग्रुप करेगी कार्य योजना की तैयारी
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि पालक जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के लिए कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक जिले और विकास खण्ड से पांच-पांच विभागीय अधिकारी का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कोर ग्रुप जिले के सभी स्कूलों के लिए पालक जागरूकता कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार करेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)