छत्तीसगढ़ में एक वायरल पोस्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नाराज नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को लेकर उन्होंने मीडिया में बयान जारी करते हुए बेहद सधे हुए अंदाज मे अपनी नाराजगी जाहिर की है. चार दिन के दौरे पर अपने गृह क्षेत्र अम्बिकापुर आए टी एस सिंहदेव से जब वायरल ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में अपने चिर परिचित अंदाज से हटकर कुछ उस अंदाज मे जवाब दिया. जिससे ये लग रहा था कि इस मसले को लेकर काफी नाराज हैं.
"वो चाहते हैं मुझे नुकसान पहुंचे"
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ट्विटर पर दिल्ली और छत्तीसगढ़ मे मेरे कुछ विशेष शुभचिंतक हैं. मुझसे बहुत ज्यादा प्रेम करने वाले लोग हो गए हैं जो समय-समय पर चाहते हैं कि मुझे नुकसान पहुंचे. मुझे नुकसान पहुंचाने के लिए वो कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं." इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि जब हाईकमान के पास सारी बातें रहती हैं और हाईकमान सारी बातों पर विचार करता है तो बाहर जाने की क्या जरूरत है? इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करने वाले पर इशारा करते हुए कहा कि या तो उनके पास कुछ करने को नहीं है या उनसे करवाया जा रहा है कि कुछ ऐसा निकाल दो या फिर मजा ही ले लो कि बाबा को नुकसान पहुंचे.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से अलग-अलग मुलाकात की थी. इन दोनों की मुलाकात के समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सासंद राहुल गांधी विदेश दौरे पर थे.
ये भी पढ़ें: