Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव कोरोना पॉजिटिव हो गए है. कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी रायपुर में कोरोना जांच हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही टी एस सिंह देव होम आइसोलेशन में हैं. डॉक्टरों के निर्देश पर घर में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. रविवार शाम स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर जिले में थे. जब तबीयत बिगड़ी तो एंटीजन टेस्ट कराया गया लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई. तबीयत खराब होने के चलते आनन फानन में स्वास्थ्य मंत्री निजी हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे. 


संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा
रायपुर में दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ये भी अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में रहे हैं वे अपना कोविड जांच करवा लें. उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और जबतक आवश्यक न हो घर में ही रहें.


कहां कितने मामले आए
इधर, रविवार को राज्य में लगातार दूसरे दिन 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 290 संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1273 हो गई है. जिलेवार नए मरीजों की बात की जाए तो दुर्ग 33, रायपुर 90, बिलासपुर 52, रायगढ़ 37, कोरबा 40, जांजगीर चांपा 11, जशपुर 9, कोरिया 3, बलरामपुर 1, बस्तर 1, दंतेवाडा 2 , बालोद 2, बेमेतरा 1 कवर्धा 1 और धमतरी 2 नए मरीज मिले है.


कम जांच के बाद भी संख्या 200 से पार
राज्य में शनिवार को 23,590 जांच के बाद 279 नए मरीज मिले थे. रविवार को 15,978 सैम्पल की हुई जांच में 290 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 1.81 प्रतिशत हो गई है. वहीं जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो दुर्ग 112, रायपुर 301, बिलासपुर 235, रायगढ़ 257, कोरबा 97, जांजगीर चांपा 69, गौरेला पेंड्रा मरवाही 12, सूरजपुर 34, जशपुर 37, राजनांदगांव 15, और अन्य राज्य के 25 लोगों का इलाज जारी है.


कुल आंकड़े की बात करें तो राज्य अब तक 10 लाख 8 हजार 756 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमे से 9 लाख 93 हजार 882 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं इलाज के दौरान 13 हजार 601 मरीजों की मौत हुई है. वर्तमान में 1,273 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.


ये भी पढ़ें:


Corona 3rd Wave: क्या आ चुकी है तीसरी लहर? नैनीताल के स्कूल में 82 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव तो पटना के 17 जूनियर डॉक्टरों को हुआ कोरोना


Delhi News: ओमिक्रॉन के खतरे और कड़ी पांबदियों के बाद भी जानिए दिल्ली में कैसे सफर करना होगा आसान