Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बयान के बाद पार्टी में हंगामा मचा हुआ है. उनके बयान को लेकर अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. कपिल सिब्बल के बयान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि कपिल सिब्बल को पार्टी से निकाल देना चाहिए.


टीएस देव सिंह ने कहा- मेरी निजी राय है कि उन्हें (कपिल सिब्बल को) पार्टी से निकाल देना चाहिए और उन्हें अपनी पार्टी बनानी चाहिए. अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं है. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी की कमजोरी का कारण सहिष्णुता है.


कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में दिया था ये बयान


विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई थी. इस दौरान सभी नेताओं ने आलाकमान के सामने अपनी-अपनी बात रखी थी. इस बैठक में नेताओं ने पार्टी के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया था.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने फूलों से बनाया हर्बल गुलाल, हाथों हाथ खरीद रहे हैं लोग


कपिल सिब्बल के बयान पर राजनीती तेज


पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हुई हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बड़ा बयान दिया था. जिसके बाद पार्टी में उथल-पुथल मच गई थी. उन्होंने अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि गांधी परिवार पद छोड़ दे और किसी दूसरे नेता को मौका मिले. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर उन्हें हार के कारणों की जानकारी नहीं है, तो कल्पना लोक में जी रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आरटीई से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे मिल सकता है BPL परिवारों को फायदा