TS Singh Deo on Coronavirus Infection in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया है कि जुलाई में कोरोना तीन गुना रफ्तार से बढ़ा है. मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं. जुलाई महीने में 11 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा 29 संक्रमितों की मौत हुई है. 


दरअसल, जून महीने के मुकाबले जुलाई में 3 गुना अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि मई में संक्रमण दर 0. 19 था. जून में ये बढ़कर 1.12 हो गया. वहीं जुलाई में संक्रमण दर का आंकड़ा बढ़कर 3.4 प्रतिशत हो गया. जुलाई में 3 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 11 हजार 500 के करीब पॉजिटिव मरीज मिले है, जो बीते दो महीने से ज्यादा है.


कोरोना मामलों को देखते हुए क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? 


बढ़ते कोरोना के चलते फिर से लॉकडाउन की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन लगाने का अलग मापदंड था. उस समय संक्रमण दर 10 प्रतिशत के आसपास होने पर लॉकडाउन की परिस्थिति बनती थी. लेकिन अभी संक्रमण दर केवल 3.4 प्रतिशत है. उन्होंने ये भी बताया कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है. अस्पताल में बहुत कम लोगों को भर्ती होना पड़ रहा है. कल केवल 121 मरीज अस्पताल में एडमिट हुए. दूसरी लहर के दौरान रोजाना 1 हजार से अधिक लोग एडमिट होते थे.


Durg: नर्सिंग कॉलेज की 39 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार, एक की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश


पिछले 24 घंटों के दौरान 518 नए मरीज मिलने से बढ़ी चिंता


गौरतलब है पिछले 24 घंटे के दौरान 11 हजार 371 सैंपलों की हुई जांच में 518 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.56 प्रतिशत हो गई है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो 3 हजार 481 हैं. सर्वाधिक एक्टिव मरीजों में राजधानी रायपुर टॉप पर है. रायपुर में 741 एक्टिव मरीज हैं, दूसरे नंबर पर दुर्ग जिला है जहां 436 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा 10 अन्य जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से अधिक है.


Rajnandgaon News: खेत में मृत अवस्था में सैकड़ों पक्षियों के मिलने से हड़कंप, मौत की हो सकती है ये वजह