Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री (Chhattisgarh Health Minister) सुर्खियों में हैं. टी एस सिंहदेव (TS Singhdev) के बयान से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के फैसले पर खुलकर बात रखी है. आज टीएस सिंहदेव 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के प्रेस क्लब में किया गया था. इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के उतार चढ़ाव पर खुलकर बात की. सीएम बनने के सवाल पर टी एस सिंहदेव ने कहा कि जो बनना था बन गया और कुछ बनना बाकी है, चर्चा होती रहती है. प्रयास जारी है, अब जल्द डिलिवरी होने वाली है.


स्वास्थ्य मंत्री के बयान से दिल्ली तक खलबली


सिंहदेव ने बताया कि 2018 विधानसभा चुनाव बाद चार लोगों को सीएम पद के लिए दिल्ली बुलाया गया. सीएम पद के लिए भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू और टी एस सिंहदेव के नाम की चर्चा थी. उन्होंने इशारों में कहा कि विधायकों का ज्यादा समर्थन होने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. बदलाव की संभावना पर उन्होंने कहा कि अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. फिगर का महत्व रहता है भी और नहीं भी रहता है. सिंहदेव ने माना कि सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री बनाते वक्त पसंद का विभाग चुनने का अवसर दिया. दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में नहीं जाऊंगा. वैचारिक रूप से बीजेपी के साथ नहीं हूं.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विश्वविद्यालय की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब होंगे ऑनलाइन एग्जाम


बीजेपी में सीएम बनने का स्कोप नहीं-सिंहदेव


मजाकिया लहजे में कहा, "बीजेपी में सीएम बनने का स्कोप नहीं है. मेरी परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं. मैं कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हूं." सिंहदेव ने खुलासा किया कि आम आदमी पार्टी लोगों ने संपर्क किया था, लेकिन अभी 'आप' की स्थिति प्रदेश में पंजाब या दिल्ली जैसी नहीं है. उन्होंने आप में जाने के सवाल को खारिज कर दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने राजनीति में आने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति से बेहद परहेज था. अब इस क्षेत्र में काम कर रहें हैं. विरासत में माता पिता से व्यवहार मिला और पब्लिक के बीच काम करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि पिता ने राजनीति में आने के लिए मना किया था. इसके पीछे कारण शायद मेरा व्यवहार था.


Chhattisgarh: 20 घंटे बाद भी डैम में डूबी लड़कियों का नहीं मिला सुराग, नाव पलटने से हुआ था हादसा