T. S. Singh Deo Tweet: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के वीडियो को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने हिंदू और हिंदुत्ववादियों को अपने हिसाब से परिभाषित किया है. टी एस सिंहदेव के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने वालों में सबसे अधिक वो शिक्षक हैं जो इन दिनों राजधानी रायपुर मे अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.


स्वास्थ्य एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा "सत्य, अहिंसा और निडरता सच्चे हिंदू की पहचान है. इन्हीं मूल्यों पर कांग्रेस पार्टी चली है और इन्हीं मूल्यों पर ये देश बना है." इसके आगे उन्होंने लिखा "नफरत, डर, हिंसा हिंदुत्ववादियों की पहचान है. जिन्हें हमारे देश ने हमेशा नकारा है." इस ट्वीट मे ये लिखने के साथ ही टी एस सिंहदेव ने राहुल गांधी के एक चुनावी रैली वाला वीडियो क्लिप भी शेयर किया है.



राहुल गांधी ने कहा था- जिसके दिल में डर है वो हिंदू हो ही नहीं सकता


राहुल गांधी के जिस वीडियो को स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के साथ अपलोड किया है. उसमें राहुल गांधी ने पहले महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को एक-दूसरे के सामने रखते हुए ये कह रहे हैं कि एक तरफ सच्चाई है दूसरी तरफ झूठ, एक तरफ प्यार और दूसरी नफरत, एक तरफ अहिंसा और दूसरी तरफ हिंसा. उसके बाद राहुल गांधी वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि हिंदू की जो भावना आती है. वो अंदर से पैदा होती है और वो प्यार की भावना, निडरता की भावना होती है. वीडियो के अंत में राहुल गांधी ये भाषण देते सुने जा रहे हैं कि जिसके दिल में प्यार नहीं है, उसके दिल में डर ही डर होगा और जिसके दिल में डर है वो हिंदू हो ही नहीं सकता है.


स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट पर लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी जमकर आ रही है. समीर अग्निहोत्री नाम के शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा "सही बात है, नकार दिया है और जनता नकार भी रही है. तभी तो अमेठी के भाईजान से वयनाड का भाईजान बना दिया है." इतना ही नहीं इस ट्वीट पर कई लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टी एस सिंहदेव के पुराने वीडियो को अपलोड करके, उनसे घोषणा पत्र के वादे निभाने की बात कह रहे हैं. साथ ही अपनी मांग को लेकर जो शिक्षक प्रदेश सरकार के खिलाफ रायपुर में धरने पर बैठे हैं. उनके पक्ष में भी कई लोगों ने कमेंट किया है.




ये भी पढ़ें-


Mungeli News: माता-पिता ने किया इंसानियत को शमर्सार तो जानवरों ने ऐसे रखी लाज, जानें हैरान करने वाला मामला


Chhattisgarh News: कवर्धा में गन्ने के 100 एकड़ के खेतों में लगी भीषण आग, 70 लाख से ज्यादा का नुकसान