TS Singh Deo Corona positive: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव तीसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी
TS Singh Deo News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की. इससे पहले भी वह दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
![TS Singh Deo Corona positive: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव तीसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी Chhattisgarh Health Minister TS Singh Dev became corona infected for the third time Twitter TS Singh Deo Corona positive: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव तीसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/a8902d058221125677c737a08207a81d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. यह तीसरी बार है जब वह कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. वह शुक्रवार की रात दिल्ली से लौटे थे.सिंह देव ने ट्वीट किया, "दिल्ली से लौटने के बाद मैंने यहां कोविड-19 की जांच करायी, जिसमें मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. अभी मैं ठीक हूं और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक घर पर पृथक वास के नियमों का पालन कर रहा हूं."
जनवरी और मार्च में हुए थे संक्रमित
इससे पहले सिंह देव इस साल जनवरी और पिछले साल मार्च में संक्रमित हुए थे. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 11,53,552 हो गए, जिसमें से 14,036 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 643 है.शुक्रवार तक छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 11,53,552 केस दर्ज किए गए हैं. जिसमें 14,036 मौतें शामिल हैं. जबकि एक्टिव केस 643 हैं.
देश में मिले हैं इतने संक्रमित मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड संक्रमणों की संख्या एक दिन में 15,940 बढ़कर 4,33,78,234 हो गई, जबकि सक्रिय केस बढ़कर 91,779 हो गया. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 20 और लोगों की मौत के साथ मौत की संख्या 5,24,974 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में एक दिन में 3,495 की वृद्धि हुई और अब इसमें कुल संक्रमण का 0.21 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 की रिकवरी दर 98.58 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.30 प्रतिशत थी.
Janjgir-Champa News: अवैध कोल डिपो पर खनिज विभाग की दबिश, 40 लाख का कोयला जब्त, दो के खिलाफ FIR
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)