Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बस्तर पहुंचे हुए हैं. अपने दौरे के पहले दिन टी.एस सिंह देव ने बस्तर जिले में मौजूद संभाग के सबसे बड़े डिमरापाल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ऑपरेशन थियेटर, NICU वार्ड, मेल, फीमेल वार्ड का निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीज और उनके परिजनों से बातचीत की. निरीक्षण के दौरान मंत्री टीएस सिंह देव को अस्पताल में कई अनियमितताएं भी मिली, जिसको लेकर उन्होंने जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को निर्देशित किया.
मंत्री ने दिया 12 करोड़ की लागत से बने विकास कार्यों का शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 20 बेड के ट्रामा सेंटर वार्ड को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बस्तर संभाग के 3 जिलों में करीब 12 करोड़ की लागत से 14 से ज्यादा विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इसमें जिले के ग्रामीण अंचलों में नए स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल क्लिनिक, स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सरकारी क्वार्टर, आइसोलेशन वार्ड और हमर लैब शामिल है. इसके अलावा डिमरापाल अस्पताल में बने मॉडल वैक्सीनेशन कक्ष का मंत्री ने शुभारंभ किया.
Chhattisgarh: सरगुजा में हाथियों का आतंक जारी, फसल को पहुंचाया नुकसान, खेत देख रो पड़ा किसान
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
करीब 6 महीने बाद बस्तर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंह देव के स्वागत के लिए गुरुवार को कांग्रेसियों की भीड़ दिखाई दी. दरअसल, 6 महीने पहले सिंह देव के बस्तर दौरे के दौरान कई कांग्रेसी नेता नदारद दिखे थे. यहां तक कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी नदारद थे. इसको लेकर भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री टी.एस सिंह देव ने अपने जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद गुरुवार को पहुंचे स्वास्थ मंत्री के स्वागत में कांग्रेसियों का हुजूम उमड़ पड़ा.
बस्तर के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उनका भव्य रुप से स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद टी.एस सिंह देव ने सीधे डिमरापाल अस्पताल पहुंच अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ करीब 12 करोड़ 65 लाख के 14 से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में आयोजित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
महारानी अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
इस बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारी और स्टाफ नर्स से भी मंत्री ने मुलाकात की. इसके अलावा लंबे समय से डिमरापाल अस्पताल और महारानी अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर जानकारी ली और भर्ती प्रक्रिया के लिए भी चर्चा की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के सामने कई सारी शिकायते भी आई हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के डीन, और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ बस्तर कलेक्टर से भी इसको लेकर चर्चा की, इधर अपने दौरे के दूसरे दिन टीएस सिंह देव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के साथ शहर के महारानी अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे.