Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज़ लगाने का आग्रह किया है. ज्ञात हो कि देश में कोरोना के बूस्टर डोज़ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कई देशों में बूस्टर डोज़ लगाने शुरू कर दिए है और देश में भी अब बूस्टर डोज़ लगाने को लेकर मांग उठ रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज़ लगाने पर विचार करने का आग्रह किया है.
वैक्सीन लगाने के बाद भी एंटीबॉडी का स्तर 06-09 माह के अंदर कम या उसका असर समाप्त हो रहा
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है की देश-विदेश के विशेषज्ञ इस बात को प्रमाणित कर रहे है कि वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगने के बाद भी एंटीबॉडी का स्तर 06-09 माह के अंदर कम या उसका असर समाप्त हो रहा है. हांलाकि विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ मामलों में सुरक्षा का स्तर बना रहता है, इसके बाद भी बूस्टर डोज़ की आवश्यकता महसूस हो रही है. बता दें की देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हुई था और शुरूआत में वैक्सीन लगवा चुके फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाए 9 महीने बीत चुके है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि विश्व के अनेक देशों में तीसरी व चौथी लहर का प्रभाव देखा जा रहा है, इसके साथ ही कई देश नागरिकों को बूस्टर डोज़ भी लगा रहे हैं. इस विषय को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले नागरिक, फ्रंट लाईन एवं 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए लागू करने का समय आ गया है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया से अनुरोध किया है कि देश के उपरोक्त श्रेणी में आने वाले नागरिकों को बूस्टर डोज़ लगाने के संबंध में समुचित निर्णय लेते हुए, इसे यथाशीघ्र लागू करने के निर्देश देना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में अबतक 86 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़
बता दें की राज्य में अबतक 2 करोड़ 55 लाख 43 हजार 784 टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें प्रथम डोज़ लगाने वालो की संख्या 1 करोड़ 68 लाख 89 हजार 930 है. वहीं दोनो डोज़ लगवाने वालों की संख्या 86 लाख 53 हजार 854 हो गई है.
यह भी पढ़ें-