Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लोग इन दिनों कोरोना और गर्मी की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं. कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दूसरी तरफ गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. ऐसे में अब लोगों ने सेहत पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. एक बार फिर लोग इम्यूनिटी बढ़ाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने फलों के जूस का रुख शुरू कर दिया है.
कोरोना और गर्मी की दोहरी मार ने लोगों की बढ़ाई चिंता
देश के कई जगहों पर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना ने लोगों को एक बार फिर से डरा दिया है. बचाव के लिए लोगों के मुंह पर मास्क चढ़ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी जरूरी हो गया है. लोग इम्यूनिटी बढ़ाने या बरकरार रखने के लिए फलों का जूस पी रहे हैं. दूसरी तरफ बात करें तो गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोगों का शरीर पसीना से तरबतर हो रहा है.
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक बार फिर फलों का सहारा
शरीर से ज्यादा पसीना निकलने की वजह से पानी की कमी और गर्मियों में होने वाली बीमारी का खतरा बढ़ गया है. बीमारी के हमले से बचाव की खातिर लोग इम्यूनिटी पर ध्यान दे रहे हैं. कई प्रकार के फलों का जूस इम्यूनिटी बरकरार रहने में मददगार साबित हो रहा है. भीषण गर्मी और कोरोना से बचने के लिए लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फलों का जूस पी रहे हैं.
फलों के जूस की मांग में आई अप्रत्याशित बढ़ोतरी से फलों का भाव बेतहाशा बढ़ गया है. महंगाई पर फलों की मार का असर कम करने के लिए लोग ज्यादातर मौसंबी का जूस पी रहे हैं. मौसंबी अन्य फलों की तुलना में जेब पर थोड़ा किफायती पड़ रहा है. बाजार में प्रति किलो मौसंबी 90 रुपए में बिक रहा है. अनानास की बात करें तो भाव 100 रुपए प्रति किलो और अनार 120 रुपए प्रति किलो हो गया है. महंगाई के बावजूद लोग जिंदगी को बचाने के लिए एक बार फिर जूस पर निर्भर हो रहे हैं.