Chhattisgarh: 12 साल की नरगिस ने एक साथ पास किए 10वीं और 7वीं के एग्जाम! जानें हेलीकॉप्टर राइड के बाद क्या बोले बच्चे
Chhattisgarh Helicopter Ride: दूसरे साल भी बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर से रायपुर शहर की सैर करवाया गया. इस साल tribal belt के बच्चों के साथ कुल 89 स्टूडेंट ने हवाई सफर किया है.
Chhattisgarh Helicopter Ride: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा (Chhattisgarh Board Exam Results) के टॉपरों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ा गिफ्ट मिला है. सालभर कड़ी मेहनत कर एग्जाम में अच्छे नंबर से पास होकर मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले छात्रों को हेलिकॉप्टर जॉय राइड (helicopter ride) करवाया गया है. इसमें 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों और विशेष पिछड़ी जनजातियों (Tribal Groups) के 10 बच्चों को मिलाकर 89 बच्चों ने हेलीकॉप्टर की सैर की है.
बोर्ड परीक्षा के टॉपरों ने हेलीकॉप्टर से किया रायपुर की सैर
दरअसल, 2023 बोर्ड एग्जाम में पूरे प्रदेश में अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों को राज्य सरकार लगातार दूसरे साल भी हेलिकॉप्टर राइड करवाया है. शनिवार की सुबह बसों में टॉपर बच्चे रायपुर हेलीपैड (Raipur Helipad) पहुंचे. जहां विमानन विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी पहले से मौजूद थे. छात्रों को बारी-बारी से एक राउंड में 5 से 7 लोगों की टीम बनाकर हेलीकॉप्टर में घुमाया गया. छात्रों को आसमान से रायपुर शहर को दिखाया जा रहा था. एक ग्रुप के छात्रों को 10 मिनट का समय आसमान घूमने के लिए दिया जाता था.
12 साल की नरगिस ने 10 पास किया
बालोद जिले की एक 12 साल की बच्ची ने अनोखा कारनामा किया है. नरगिस ने इस साल 7 वीं और 10 वीं की परीक्षा एक साथ दी है. यानी 12 साल में नरगिस ने 10 वी पास कर लिया है.नरगिस ने बताया कि मैंने कक्षा सातवीं और दसवीं, दोनों परीक्षाएं दिलाई हैं. दसवीं कक्षा में 90.50% और कक्षा सातवीं में 99.83% अंक मिले हैं. इसके आगे नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उसकी रूचि पढ़ाई के प्रति अधिक है, इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है. नरगिस यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) बनना चाहती है, उसने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूँ, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं.
12वीं में फिर से हेलीकॉप्टर राइड के लिए बच्चें करेंगे मेहनत
कोरबा जिले के विशेष पिछड़ी बिरहोर जनजाति (PVTGs) के कक्षा 12 वीं के छात्र सुकसम ने बताया हम जैसे और भी पिछड़े समुदाय से आने वाले लोगों को मेरिट लिस्ट में आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इसके साथ मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने हेलीकॉप्टर ज्यायराइड को लेकर कहा छोटे से शहर से आकर यहाँ हेलीकॉप्टर में बैठना किसी सपने से कम नही है. शक्ती जिले के बाराद्वार की छात्रा पायल यादव ने बताया कि हेलीकॉप्टर जॉयराइड का मौका मिला काफी रोमांचित हूँ मुझे बहुत खुशी हो रही है आगे की पढ़ाई बहुत मन लगाकर करूंगी ताकी भविष्य में भी मेरिट सूची में जगह मिले और ऐसे ही हेलिकॉप्टर राइड का मौका मिले.
विशेष पिछड़ी जनजातियों के 10 छात्रों ने भी किया हेलीकॉप्टर राइड
जशपुर जिले के देवकुमार देवांगन ने कहा कि जबसे मुझे यह ख़बर मिली थी मैं बहुत खुश था कि कब यह दिन आयेगा. मेरे परिवार में सभी लोग खुश है.मैं आज रातभर सो नहीं पाया, बार-बार घड़ी देख रहा था, कब सुबह होगी और कब मैं हेलीकॉप्टर में बैठूंगा. आखिरकार मैं हेलीकॉप्टर में बैठा और बहुत मजा आया.इसके अलावा विशेष पिछड़ी जनजाति(PVTGs) की छात्रा गायत्री धनुषधारी, कक्षा बारहवीं की छात्रा है. उसने बताया कि 12 वीं कक्षा में 85.02% के साथ परीक्षा पास की है.गायत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठकर सपना सच होने जैसा लग रहा. मैं इस पल को कभी नहीं भूलूंगी. मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है.
पिछले साल 125 टॉपरों ने किया था हेलीकॉप्टर की सैर
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की साल 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 49 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में 10 वी पांच और 12 वी के पांच सहित कुल 10 बच्चों ने टॉप किया इन बच्चों को हेलिकॉप्टर राइड करवाया गया है. वहीं पिछले साल 125 टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर से शहर घुमाया गया था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कवासी लखमा पर फूटा BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा! अपशब्द से नाराज भाजयुमो ने मंत्री का फूंका पुतला