Hockey World Cup: 24 दिसंबर को रायपुर पहुंचेगी हॉकी वर्ल्डकप ट्रॉफी, भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर
Hockey World Cup 2023: अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्डकप की ट्रॉफी 24 दिसंबर को रायपुर पहुंचेगी, जहां इसका भव्य स्वागत किया जायेगा. जहां सीएम बघेल ट्राफी का अनावरण करेंगे.
Raipur News: छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर को हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी (Hockey Worldcup Trophy) का ढोल नगाड़े से स्वागत किया जाएगा. ट्रॉफी को देशभर के 16 राज्यों में घुमाया गया है. इन राज्यों में जोर शोर से ट्रॉफी का स्वागत किया गया है. कर्नाटक (Karnataka) के बाद ट्रॉफी अब छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है. इसके लिए छत्तीसगढ़ में बड़ी स्तर पर तैयारी की जा रही है.
रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) से खिलाड़ी ट्रॉफी के स्वागत में नाचते गाते मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. वहीं मुख्यमंत्री निवास में ही स्वागत का मुख्य कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्रॉफी का अनावरण करेंगे.
13 जनवरी से ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप का आयोजन
दरअसल छत्तीसगढ़ की पड़ोसी राज्य ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जायेंगे. वहीं हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी के रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में, ट्रॉफी के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी का अनवारण करेंगे.
ट्रॉफी 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेगी
छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका है, जब हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रायपुर आ रही है. इसके पहले 23 दिसंबर 2022 को फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा स्टेडियम बेंगलुरू (कर्नाटक) में एक भव्य समारोह में ट्रॉफी को छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी को सौंपा जाएगा.
अंसारी बेंगलुरू से यह ट्राफी लेकर सुबह 9 बजे फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुचेंगे, जहां बाजे-गाजे के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया जाएगा. सभी खिलाड़ी और खेल संघ के पदाधिकारी वहां से ट्रॉफी को लेकर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे.
ट्रॉफी का अंतिम पड़ाव है छत्तीसगढ़
स्वागत कार्यक्रम के बाद ट्रॉफी को रैली के रूप में शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम ले जाया जाएगा. वहां से शहर के एक बड़े मॉल और तेलीबांधा मरीन ड्राइव में आम जनता के लिये प्रदर्शन के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद यह ट्रॉफी विश्व कप आयोजन स्थल भुवनेश्वर के लिये रवाना होगी. वहीं इस आयोजन में भारी भीड़ लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पारा लुढ़ककर पहुंचा 6 डिग्री तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट