Holika Dahan 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल हर्षोल्लास से होली का त्योहार मनाया जाएगा. कोरोना महामारी के 2 साल बाद पहली बार होली पर बाजार गुलजार है. राजधानी रायपुर में भी भारी उत्साह से होली मनाने की तैयारी चल रही है. इसलिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी बड़े स्तर में तैयारी की जा रही है. शांति समिति की बैठक में होली के लिए जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं तो वहीं पुलिस डिपार्टमेंट ने हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए शहरभर में पुलिस जवानों की तैनाती का निर्देश दिये गये हैं.
कोरोना के बाद हर्षोल्लास से होली मनाने की तैयारी
दरअसल रायपुर कलेक्टर-एसपी ने होली से पहले तैयारियों को लेकर बैठक की है. इस बैठक में समाज के लोगों से यह अपील की है कि त्योहार मनाएं पर शांति को भी बरकरार रखें. इसके अलावा प्रशासन के तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है. इसके अनुसार होली मनाने की अपील को गई है. वहीं प्रशासन की तरफ से चेतवानी भी दी गई की अगर हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
होली में मुखौटे लगाए जाने पर प्रतिबंध
जिला प्रशासन के अनुसार होली में अस्त्र शस्त्र का उपयोग, प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध है. परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे धूमल का उपयोग धीमी स्वर में रात 10 बजे तक चलाने की अनुमति है. मुखौटे लगाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जबरदस्ती चंदा वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. शराब दुकाने प्रशासन के नियम अनुसार होली के दौरान बंद रहेगी.
होली के लिए प्रशासन की गाइडलाइन जारी
इसके अलावा होली में पेंट, कीचड़, वार्निश और ऐसे तत्वों का उपयोग नहीं किया जाएगा जो शरीर के लिये हानिकारक हो. किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग नहीं डाला जायेगा. हरे-भरे वृक्ष को होली के नाम पर नहीं काटा जायेगा. बिजली के तार और टेलीफोन के खम्भों के नीचे और डामर रोड पर होलिका दहन नहीं किया जायेगा. चलते वाहन पर रंग, मिट्टी और पत्थर नहीं फेंके जाएंगे. पेट्रोल पम्प और गैस गोदाम के पास होलिका दहन नहीं किया जाएगा. धार्मिक स्थान पर आने-जाने वालों पर रंग, गुलाल नहीं डाला जाएगा. होली त्योहार में अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा. होलिका दहन निर्धारित समय से किया जाएगा. रंग वाले गुब्बारे न फेंकने के लिए भी प्रशासन की आम नागरिकों से अपील की गई है.
नई जगहों में अनुमति के होलिका दहन नहीं किया जाएगा
इसके जिला प्रशासन ने ये भी कहा कि होलिका दहन के बाद रेत डलवाने का काम किया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत व्यवस्था और साफ-सफाई नगर निगम रायपुर की तरफ से किया जाएगा. होलिका दहन सड़क के किनारे किया जाए. वहीं पहले से लगे हुये समस्त तोरनों को हटाने, लाखे नगर, चांदनी चौक, कुकरी पारा में जिन स्थानों में पहले से होलिका दहन किया जाता रहा. उनको छोड़कर नए जगहों में बिना अनुमति के होलिका दहन नहीं किया जाए.
जिला अस्पताल में रहेगी आपातकाल व्यवस्था
रायपुर कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे होली की तैयारियों को लेकर बताया कि नगर सेना द्वारा होली त्योहार को देखते हुए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें. बड़े तालाबों में गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा. होली गुलाल और रंग से खेली जाएगी. रायपुर नगर पालिक निगम होली के दिन नलों में पानी देने का समय बढ़ाए जाएंगे. जरूरत के हिसाब से टेंकर के माध्यम से जल आपूर्ति किया जाएगा. अस्पताल में आपातकाल की व्यवस्था अधीक्षक डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय और रायपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में की गई है.आपातकाल में डाक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी.
सभी चौक-चौराहे में तैनात रहेंगे जवान
वहीं शाहरभर में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. जिले के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि फिक्स प्वाइंट बढाये जाएंगे. बाईक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी. होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. 08 मार्च को शांति और सुरक्षा को ध्यान रखते हुए 40 से अधिक पेट्रोलिंग गाड़ियां गस्त पर रहेगी. इसके साथ ही सभी चौक-चौराहों में अतिरिक्त बल की तैनाती भी रहेगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में सभी जगह पर बल तैनात रहेगा. हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. वहीं कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी.
एक साथ दो त्योहारों की प्रशासन की तैयारी
गौरतलब है कि इस साल 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है. इसके अलावा शब-ए-बारात पर्व होली के एक दिन पहले से ही शुरू हो जाएगा. इसलिए शहर में पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों को होली और शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कई आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए. साथ ही दोनों पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण व भाईचारा के साथ मनाने को लेकर अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें: