Amit Shah On Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार के फैसलों के विरोध में राहुल बाबा ट्विटर लेकर मैदान में उतार जाते है. 2010 से 2014 के कालखंड को याद करते हुए अमित शाह ने यूपीए सरकार पर देश का सम्मान छीनने का आरोप लगा दिया है. इसके अलावा अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या समाप्त करने के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो यहां से भी चुटकियों में वामपंथी उग्रवाद चला जाएगा.



पीएम मोदी के घर खिचड़ी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा


दरअसल शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के कार्यकाल पर लिखी गई किताब पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस दौरान अमित शाह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उनके कार्यों सादगी, बड़े फैसले लेने की क्षमता सबका जिक्र किया है. उन्होंने के कहा की मोदी के घर आज भी अचानक पहुंच जाओगे तो खिचड़ी, छाछ और कभी कभार आलू के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. वो 18 -18 घंटे काम करते है, अगर रात को 12 बजे के बाद फोन आता है तो ये समझ जाता हूं की पीएम मोदी  का फोन आया है.


 पीएम मोदी को पुस्तक में बांध पाना संभव नहीं


मोदी@20 किताब को लेकर अमित शाह ने कहा कि मोदी को अनेक रूप में अनेक लोगों ने देखा है. पीएम मोदी को 25 से 30 मिनट में और किताब के 300 पेज में समाहित करना संभव नहीं हैं. वह अपने अलावा दूसरे के जीवन के बारे में सोचने वाले व्यक्ति के जीवन को किसी भी पुस्तक को बांध पाना संभव नहीं है. मैंने भी इस किताब में बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में मोदी जी के बारे में एक आर्टिकल लिखा है. 


2010 से 2014 तक पूरा देश निराश हो गया था


यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं बचपन से ही राजनीतिक विश्लेषक रहा हूं, मुझे बचपन से ही इसकी ट्रेनिंग दी गई है. एक कालखंड आया था 2010 से लेकर 2014 तक पूरा देश निराश हो गया था. मनमोहन सिंह की सरकार थी, चलाती सोनिया गांधी थीं और उस वक्त 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए. ना जाने कितनी निर्भया के ऊपर बलात्कार हुआ, देश की सीमाओं के सुरक्षा का कोई ठौर ठिकाना नहीं था.


दुनिया में देश का सम्मान नहीं था, अर्थशास्त्र के सारे सूचकांक औंधे मुंह गिर गए. देश के लोग सोचने लगे थे हमारी लोकतंत्र की व्यवस्था विफल हो गई है? क्या इस पद्धति से देश अपना दुनिया में जगह बना पाएगा क्या ? उसी समय बीजेपी की सरकार आई फिर सब लोगों ने कहा हमारा लोकतंत्र है विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.


अमित शाह ने बताए देश के 3 नासूर


विपक्षी पार्टियों पर फिर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने उसके पहले देश में 3 नासूर थे. परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण. बीजेपी के अलावा सभी पार्टियों में बाप के बाद बेटा, बेटा कैसा है ? यह देखना ही नहीं है, बेटा ठीक नहीं तो उसका दूसरा भाई, अगर वो भिन्न है तो दामाद भी लाइन लगा कर बैठे हैं. इसके बाद भी अगर नहीं रहेगा तो खाली रहेगा कोई और आएगा नहीं आएगा. सारी राजनीतिक पार्टियां परिवारवाद से लिप्त थीं. जब पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेता बने लोगों के सामने सुशासन का मंत्र रखा. परिवारवाद को उखाड़ कर इस देश की जनता ने फेंक दिया.


पाकिस्तानी हमारी सीने के जवानों के सिर काट के जाते थे


जिसमें बड़े फैसले लेने की क्षमता हो वही नेता होता है. सालों से पाकिस्तान हमारे यहां घुसपैठ कर रहा है. हमारे सेना के जवानों के सिर काट के ले जाते थे, उन्हें अपमानित करते थे. दिल्ली के आकाओं के माथे पर जूं नहीं रेंगती थी. नरेंद्र मोदी आए पुलवामा हमले का बदला लिया गया. एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. इसके अलावा घर में घुस कर जवाब दिया. हमारी देश की सीमा पर कोई छेड़खानी नहीं कर सकता. मोदी मेरे और अपको अच्छा लगे इस लिए फैसले नहीं लेते है. फैसला वो लेते है जिससे मेरे आपके लिए अच्छा होगा.


Raipur News: दुकानदार के सिर पर हथौड़े से वार कर लूट को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा, बताई हमले की वजह


अमित शाह ने कहा- छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो 


पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा के मामले में जीरो टॉलरेंस को अपनाया है. छत्तीसगढ़ में हूं तो मैं जरूर कहना चाहूंगा. पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल के अंदर वामपंथी उग्रवाद की कसकर धज्जियां उड़ाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया. साल 2009 में इस देश में सर्वाधिक लोग मारे गए. वामपंथी उग्रवाद के कारण 2258 लोग मारे गए. वहां से घटते घटते 2021 में ये 509 तक के आंकड़ा लाने का काम मोदी सरकार ने किया. अब वामपंथी उग्रवादी कुछ जिलों में सिमट कर रह गए हैं. छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो यहां से भी चुटकियों में चला जाएगा.


Chhattisgarh News: गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में NIA दफ्तर का किया लोकार्पण, मौके पर CM बघेल भी रहे मौजूद