Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में किया ध्वजारोहण, लोगों को दिया संदेश
Durg: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री तमरथ साहू ने आजादी के 77वे स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
![Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में किया ध्वजारोहण, लोगों को दिया संदेश Chhattisgarh Home Minister Tamradhwaj Sahu hoisted the flag in the fort gave this message to the peopleAnn Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में किया ध्वजारोहण, लोगों को दिया संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/9fe45e8a814c5f91ad98d655e8c9b82e1692092810493774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg News: पूरे देश में आज आजादी का स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2023) मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी आजादी के इस पर्व की धूम देखने को मिल रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण किया तो वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) दुर्ग जिले में ध्वजारोहण किए हैं. गृह मंत्री तांडव साहू ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी भी ली और मुख्यमंत्री का संदेश जनता को सुनाया.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण
दुर्ग जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं और युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोग पुलिस लाइन ग्राउंड में मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के तौर पर इस समारोह में शामिल हुए. उन्होंने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री केंद्र संदेश को पूरे जनता को सुनाया.
जानिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों से क्या कहा
कार्यक्रम में हर्ष फायर और मार्च पास्ट के बाद शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई. मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों का सम्मानित किया गया. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. गृह मंत्री ने कहा कि भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आप सभी छत्तीसगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने आगे कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई सिर्फ देश को विदेशी साम्राज्य से मुक्त कराने की लड़ाई नहीं थी. बल्कि उसके अनेक आर्थिक, सामाजिक, नैतिक और राजनीतिक कारण थे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम बघेल ने दुर्ग में 300 एकड़ में बने जंगल का किया उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)