Kalicharan Arrest: कालीचरण की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा को घेरा, जानें क्या कहा?
कालीचरण की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश से की गई, वहीं इसके लिए पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी. मामले पर बोलते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
MP Vs Chhattisgarh Over Kalicharan Arrest: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने वाले कालीचरण को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर पुलिस की तीन अलग अलग टीमें कालीचरण की तलाश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली भेजी गयीं थी. जिसके बाद आज पुलिस की 7 सदस्यीय टीम ने कालीचरण को खजुराहों, मध्य प्रदेश के एक होटल से दबोचा लिया.
अब गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकारें आमने-सामने आ गई हैं. दोनों राज्यों के गृह मंत्रियों में वार पलटवार का सिलसिला जारी है. मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल कालीचरण की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश से की गई, ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार का आरोप है कि इसके लिए एमपी पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी. मामले पर बोलते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस का यह कदम संघीय ढांचे के खिलाफ है. नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा है कि मैने इस संबंध में एमपी के पुलिस महानिदेशक को छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक से बात करने के लिए कहा है, और उनसे यह भी कहा है कि वे इसका स्पष्टीकरण भी मांगे.अब इसी का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कहा है कि एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, इसलिए एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस पर आपत्ति नहीं करनी चाहिए. आमतौर पर पुलिस सूचना देती है, लेकिन अपराध कई तरह के होते हैं, कभी दी जाती है तो कभी नहीं.
जानकारी के मुताबिक रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कालीचरण मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक रूम में ठहरा हुआ था. वहां से रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ्तार किया है, देर शाम तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें-