Chhattisgarh News: सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, इस तरह उठा सकते हैं मितान योजना का लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार के बस्तर में भी मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है. लोगों का सरकारी कामकाज तेजी से हो रहा है. इससे पहले सरकारी काम कराने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था.
![Chhattisgarh News: सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, इस तरह उठा सकते हैं मितान योजना का लाभ Chhattisgarh How to get benefit of Mukhyamantri Mitan Yojana ANN Chhattisgarh News: सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, इस तरह उठा सकते हैं मितान योजना का लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/8ea6f83b024511c52ce9dd255942b7a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार के बस्तर में भी मुख्यमंत्री मितान योजना (Mukhyamantri Mitan Yojana) का लाभ मिलना शुरू हो गया है. योजना के तहत लोगों का सरकारी काम तेजी से हो रहा है. इससे पहले सरकारी काम कराने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था. लेकिन अब घर बैठे समय पर मितान योजना का लाभ मिलने लगा है. योजना की जानकारी मिलते ही जगदलपुर निवासी शांतनु शुक्ला ने दुकान का गुमस्ता पत्र बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया. कुछ ही घंटों में खुद मितान डमरु मंडावी शांतनु की दुकान पर गुमस्ता पत्र लेकर पहुंच गया. शहर के और लोगों ने भी योजना का लाभ उठाया है.
सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर
मितान योजना की जानकारी देते हुए निगम महापौर सफिरा साहू ने बताया कि सुविधा को घर पहुंचाने के लिए मितान योजना की शुरुआत की गई है. नगर निगम योजना के क्रियान्वयन की एजेंसी है और योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही है. लोगों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और समय पर काम भी हो जाएगा. योजना के शुरू हुए कुछ दिनों में अब तक 3 लोगों ने लाभ उठा चुके हैं.
Chhattisgarh: बस्तर में मौसम की मार से 'हरे सोने' की खरीदी हुई प्रभावित, ग्रामीण संग्राहक हुए मायूस
इस तरह उठा सकते हैं योजना का लाभ
नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. टोल फ्री नंबर 14545 पर सरकारी कामकाज संबंधी समस्या का समाधान के लिए बकायदा मितान (कर्मचारियों) को तैनात किया गया है और 2 कर्मचारियों को लगाया गया है. दोनों कर्मचारी केवल हितग्राहियों को सरकारी कामकाज और अन्य योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी घर पहुंचकर देंगे. लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. योजना का लाभ उठानेवाले बस्तर के हितग्राही काफी खुश हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)