Surguja News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत होने के साथ ही कोचिये सक्रिय हो गए हैं. लगातार धान के अवैध भंडारण के मामले सामने आ रहे है. ऐसे मामलों पर प्रशासन निगरानी रखकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सरगुजा जिले में धान की हेराफेरी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां धान उपार्जन केन्द्र से सैकड़ों बोरी धान ट्रक में लोड कर राइस मिल ले जाने के लिए निकला था.


लेकिन ट्रक चालक धान राइस मिल नहीं ले जाकर कहीं और जा रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब एसडीएम धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के लिए निकले हुए थे और उन्हें सड़क पर धान से भरा ट्रक जाते हुए दिखा. एसडीएम ने जब ट्रक में लोड धान के संबंध में चालक से पूछताछ की. तो पता चला कि धान का डीईओ (डिस्पैच ऑर्डर) कहीं और का कटा है और धान कहीं और जा रही है. इस मामले में एसडीएम ने धान सहित ट्रक को जब्त कर लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. जब्तशुदा ट्रक के बारे में जांच जारी है.


दरअसल, 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. धान खरीदी केंद्रों में किसान धान लाकर बेच रहे है. चूंकि कोचिये लाभ कमाने के चक्कर में अवैध धान उपार्जन केन्द्रों में खपाने की फिराक में रहते है. ऐसा मामला हर साल आता है. इसे ध्यान में रखते हुए सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने अनुभाग स्तरीय और नोडल अधिकारी स्तर पर निगरानी दल गठित किया है.


जिनके द्वारा सभी धान खरीदी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि किसान सरलतापूर्वक अपना धान बेच सके और अवैध धान खपाने वाले कोचियों पर नजर रखकर कार्रवाई की जा सके. इसी क्रम में अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप कुमार साहू धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण पर अम्बिकापुर-लखनपुर मार्ग में निकले थे. इसी बीच नेशनल हाईवे में ही लोधिमा के पास धान लोड एक ट्रक जाते दिखा. जिसे पूछताछ करने के लिए रोका गया. 


ट्रक चालक खुर्शीद से धान से संबंधित दस्तावेज मांगे गए. तो पता चला कि धान के उठाव के लिए लुण्ड्रा जनपद के बटवाही उपार्जन केंद्र से कंठी एग्रो के नाम डीईओ कटा था. मतलब उपार्जन केंद्र बटवाहीं से धान का उठाव कर दरिमा रोड में ग्राम कंठी ले जाना था. लेकिन ट्रक को बिलासपुर रोड ले जाया जा रहा था.


ट्रक चालक से डीईओ में उल्लेखित स्थान नहीं जाने के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दिया गया और ट्रक मालिक का नाम ताजीम बताया. जिससे प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए 280 क्विंटल धान सहित ट्रक जब्त कर मणिपुर चौकी को सुपुर्द किया गया. एसडीएम प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि जब्तशुदा ट्रक के संबंध में जांच जारी है. जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी.


गौरतलब है कि कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले में पारदर्शितापूर्ण एवं सुव्यवस्थित धान खरीदी के लिए अनुभाग स्तरीय एवं नोडल अधिकारी स्तर पर निगरानी दलों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की जानकारी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में दल बदलने का सिलसिला हुआ शुरू, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन