Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल आरोपी मजदूरी करने के पश्चात शाम को अपने घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. कुछ देर बाद उसकी पत्नी घर वापस लौटी तो उसने देरी से आने का कारण पूछा और नाराज होकर पत्नी को जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद पास में ही पड़े लकड़ी से उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मामला बगीचा थानाक्षेत्र का है. 


पति ने की पत्नी की हत्या


घटना 13 मार्च की है. आरोपी नामिक राम शाम के वक्त लगभग 6 बजे मजदूरी का काम कर अपने घर ग्राम मैनी गया. घर पहुंचने पर उसकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थी. उसने पत्नी को आस-पास में खोजा. कुछ देर पश्चात उसकी पत्नी वापस घर लौटी. आरोपी ने उससे विलंब से आने के संबंध में पूछताछ की और नाराज होकर जमीन में ढकेल कर गिरा दिया. फिर पास में ही रखे लकड़ी का डंडे से उसपर 10-12 बार वार किया. जिससे वह बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. 


The Kashmir Files: बीजेपी के 'द कश्मीर फाइल्स' टैक्स फ्री करने की मांग पर सीएम भूपेश बघेल का नया दांव, जानिए क्या कहा


आरोपी पति गिरफ्तार


पुलिस ने महिला की मृत्यु के संबंध में मर्ग जांच की तो मृतिका की हत्या किया जाना पाया गया. इस पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. मामले की जांच के दौरान मुखबीर की सूचना पर पता-तलाश कर आरोपी नामिक राम को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. जिससे पूछताछ करने पर अपनी पत्नी की हत्या करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा को जब्त किया गया. अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी नामिक राम (54 वर्ष) निवासी मैनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: जिला कलेक्टर ने स्कूल के साथ इन जगहों का किया औचक निरीक्षण, खुद खाना चखकर की गुणवत्ता की जांच