एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: रमन सिंह का बड़ा आरोप, बोले- 'IPL की तरह छत्तीसगढ़ में IAS और IPS की होती है नीलामी'
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कलेक्टर-एसपी के लिए वैसे ही ऑक्शन होता है. जैसे कि आईपीएल मैच में बोली लगती है.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) मंगलवार को सरगुजा (Sarguja) संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर (Ambikapur) के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उससे आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) की पोस्टिंग और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. सिंह ने आईएएस और आईपीएस की तुलना आईपीएल से कर दी
सरकार माफियाओं के गिरोह में है- रमन सिंह
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में आर्थिक लूट का राज चल रहा है. कोयले में 25 रूपए टन टैक्स लेने की परंपरा किसी राज्य में नहीं होगी. पर टन 25 रूपए लिए बिना छत्तीसगढ़ का एक किलो कोयला भी बाहर नहीं जा सकता है. गांव-गांव में, पान ठेले में, होटल में इस बात की चर्चा है. छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा ये जानता है. उन्होंने आगे कहा कि रेत में भी वही हाल है. प्रदेश में शराब माफिया काम कर रहे हैं. ये सरकार पूरी तरह से माफियाओं के गिरोह में हैं .
आईएएस और आईपीएस की आईपीएल की तरह लगती है बोली- रमन सिंह
इसके बाद डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कलेक्टर-एसपी के लिए वैसे ही ऑक्शन होता है जैसे कि आईपीएल मैच में बोली लगती है. उन्होंने इसी संदर्भ में आगे कहा कि कोरबा कलेक्टर की सबसे ज्यादा बोली लगेगी क्योंकि वहां डीएमएफ है. नंबर टू में रायगढ़ के कलेक्टर है जिसका रेट 10 करोड़ होता है लेकिन 7 करोड में मामला सेट हो जाता है. और कलेक्टरों की ये बोली परर्फार्मेंस देखकर आईपीएल कि तरह घटती बढ़ती भी रहती है.
उन्होंने कहा प्रदेश की ये हालत है कि 10 करोड में कलेक्ट्रेट बिक रहा है. एसपी का पोस्ट जुआ, सट्टा और अपराध कर रहा है. ये पूरा का पूरा ऑक्शन में जा रहा है कि कौन सबसे ज्यादा अपराध कर सकता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion