Transfer of IAS officers in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया गया है. सरकार ने मंगलवार को राज्य में बड़े स्तर पर आधिकारियों के तबादले किए. बजट सत्र से ही अधिकारियों के तबादलों के कयास लगाए जा रहे थे. राज्य सरकार ने मंगलवार को 6 कलेक्टर, 5 सीईओ और तीन निगम आयुक्तों समेत 26 आईएएस और आठ राज्य सेवा के प्रशानिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया.


सबसे ज्यादा चर्चा स्वास्थय विभाग में किए गए तबादलों की


राज्य में सबसे ज्यादा चर्चा स्वास्थय विभाग में किए गए तबादलों की हो रही है. दरअसल, स्वास्थय विभाग में सबसे ज्यादा छह आईएस अधिककारी पदस्थ हैं. इसमें एसीएस रेणु पिल्ले के अलावा आर प्रसन्ना और डॉक्टर सीआर प्रसन्ना के साथ- साथ पी दयानंद (चिकित्सा शिक्षा), भीम सिंह (संचालक) और चंद्रकांत वर्मा (सीजीएमएससी) की टीम हेल्थ में लगाई गई है.


 नम्रता गांधी का पद ले लिया गया वापस


वहीं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त नम्रता गांधी के उपर के भी गाज गिरी है. उनका डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पातल की महिला अधिक्षक के साथ विवाद हो गया था. इसी के चलते अब उनका चिकित्सा शिक्षा आयुक्त का पद वापस ले लिया गया है. महिला अधिक्षक ने इस मामले की शिकायत मेडिकल एसोसिएशन में की थी. इसके बाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से इस मामले की शिकायत स्वास्थय मंत्री को की गई थी. 


राज्य सेवा के आठ प्रशानिक अधिकारियों का भी ट्रांसफर


इसके अलावा वो  नम्रता गांधी आयुष डायेरेक्टर से जुनियर थीं. वहीं अब स्वास्थय विभाग पूरी तरह से आर प्रसन्ना और डॉक्टर सीआर प्रसन्ना  के हवाले कर दिया गया है. आर प्रसन्ना स्वास्थय सचिव हैं.  इसके साथ- साथ वो चिकित्सा शिक्षा की भी जिम्मेदारी देख रही हैं. बता दें जीएडी की ओर से राज्य सेवा के आठ प्रशानिक अधिकारियों के  भी तबादले का आदेश जारी कर दिया गया.


Chhattisgarh Election 2023: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में AAP एक्टिव, प्रदेश कार्यकारिणी में मिली 900 लोगों को जगह