Raipur news: छत्तीसगढ़ में ईडी ने आज बड़ी कर्रवाई की है. आइएएस अफसर रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद रायपुर के स्पेशल कोर्ट में ED ने रानू साहू को पेश किया. इस मामले में अभी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कुछ देर में कोर्ट का फैसला आएगा. हालाकि ईडी ने किस मामले में रानू साहू को गिरफ्तार किया है. ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन रानू साहू को गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. 


छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कर्रवाई


दरअसल शुक्रवार (21 जुलाई) को ईडी ने रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी में रानू साहू के बंगले में दबिश दी थी. इसके बाद शनिवार (22 जुलाई) सुबह 11 बजे के आस पास ईडी ने रानू साहू को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश कर दिया है. इस मामले की सुनवाई न्याधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में हो रही है. कुछ देर में कोर्ट का फैसला आएगा, इसका इंतजार किया जा रहा है.आपको बता दें कि शुक्रवार को आईएएस रानू साहू के घर ईडी के साथ अनुपम नगर में कांग्रेस के नेता और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के यहां ईडी की टीम पहुंची थी. जहां बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान घर के अंदर पहरा दे रहे थे. घर के मेन गेट में ताला लगा दिया गया था. लोगों को आने जान नहीं दिया जा रहा था. 


आइएएस रानू साहू की गिरफ्तारी


गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में कोयला ट्रांसपोर्टिंग मामले में ईडी ने रानू साहू के घर पर रेड मारा था. तब रानू साहू रायगढ़ कलेक्टर के पद पर तैनात थी, उसी दौरान ईडी ने कलेक्टर बंगले में रेड किया था. इसके बाद लगातार रानू साहू के घर ईडी की टीम पहुंच रही थी. बाद में ये भी जनकारी आई थी कि गरियाबंद के पंडुका में भी रेड पड़ा था. इसके बाद से ही लगातार कयास लगाया जा रहा था कि रानू साहू की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. अब गिरफ्तारी हुई है लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं आई है कि किस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें: Surajpur: पंडो बाहुल्य बस्ती के बच्चे बारिश में जान जोखिम में डालकर जाते हैं स्कूल, टापू बन जाता है गांव