Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी विष्णुदेव साय ने संभाल ली है. इसके बाद राज्य में प्रशासनिक स्तर पर भी सर्जरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीएम साय के निर्देश पर ने प्रदेश के IAS अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी हो गई है. वहीं, IAS के 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद को सीएम का सचिव पद सौंपा गया है. 


जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के डॉ. सुभाष सिंह राज सहित तीन औऱ अधिकारियों को OSD का पद सौंपा गया है. वहीं, जनसंपर्क आयुक्त पद पर विवेक पोरवाल को नियुक्ति मिली है. अभी तक इस पद की जिम्मेदारी मनीष सिंह के पास थी. बताया जा रहा है कि मनीष सिंह का स्थानांतरण होने से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 


कांग्रेस के करीबी थे ट्रांसफर किए गए अधिकारी?
बताया जा रहा है कि जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, वे कांग्रेस सरकार के करीबी माने जाते थे. इनमें से एक हैं आईएएस सुब्रत साहू जिनसे सीएम के मुख्य सचिव के पद ले लिया गया है. इसके अलावा, आईएएस अधिकारी परदेशी सिद्धार्थ कोमल, अंकित आनंद, डॉ. एस भारतीदासन और डीडी सिंह से भी सचिवालय की जिम्मेदारियां ले ली गई हैं. हालांकि, इन सभी अफसरों के पास अन्य विभागों का भी जिम्मा है, जो वर्तमान में संभाल रहे हैं. 


छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब कई अधिकारियों को आस है कि उन्हें भी बड़ जिम्मेदारी मिल सकती है. दरअसल, काफी समय से कई अधिकारी लूप लाइन में थे, लेकिन अब शासन बदलने से समीकरणों में भी बदलाव आ रहा है. तबादला एक्सप्रेस चल चुकी है और माना जा रहा है कि अब जल्द ही पुलिस प्रशासन में भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: शीतकालीन सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट, किसानों के लिए विष्णु सरकार ले सकती है बड़े फैसले