IED Blast in Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के दौरे से पहले नक्सली (Naxalite) जमकर उत्पात मचा रहे हैं. 2 दिन पहले ही नक्सलियों के लगाए गए 5 किलो के दो आईईडी बम को जवानों ने बरामद किया था. अब शनिवार को नक्सलियों के पहले से ही प्लांट किए गए आईईडी के चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. ब्लास्ट से जवान रामनाथ मौर्य (Ramnath Maurya) के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है.
बीजापुर के एसपी अंजय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में एरिया डोमिनेशन के लिए जवानों की एक टुकड़ी निकली हुई थी. इसी दौरान भैरमगढ़ के नेलसनार हेमलापारा में इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास नक्सलियों के लगाए गए बम के चपेट में जवान रामनाथ मौर्य का पैर आ गया और बम ब्लास्ट हो गया. इससे जवान के दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जवान की गंभीर हालत को देख हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया और इलाज भी शुरू कर दिया गया है.
19 मई को है सीएम भूपेश बघेल का दौरा
एसपी ने बताया कि आगामी 19 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीजापुर जिले के दौरे को देखते हुए लगातार आस-पास के इलाकों में जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान पहले से ही नक्सलियों के प्लांट किए गए बम के चपेट में आने से जवान घायल हुआ है. फिलहाल इलाके में गश्ती बढ़ाई गई है और साथ ही जवानों को भी पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें-