Chhattisgarh: सरगुजा और सूरजपुर में नियमों की अनदेखी कर बेखौफ सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे नाबालिग, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर में स्कूली छात्र नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर वाहन चला रहे हैं. दो-तीन छात्र एक ही बाइक या स्कूटी पर सवार होकर स्कूल पहुंचते हैं. ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिले में मोटर व्हीकल नियमों को दरकिनार कर स्कूली नाबालिग छात्र बिना लाइसेंस के सड़क पर बाइक दौड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं एक ही बाइक पर दो-तीन लोग सवार होकर स्कूल पहुंच रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग कि इन पर नजर नहीं पड़ रही है. वहीं अभिभावक भी बच्चों को बाइक और स्कूटी की चाबी आसानी से थमा दे रहे हैं. इसके बाद स्कूल जाने के लिए घर से निकले कुछ बच्चे सड़क पर काफी तेज गति से बाइक चलाते हैं जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. इसके कई उदाहरण भी सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद यातायात विभाग द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करना समझ से परे है.
स्कूलों में यातायात नियमों को लेकर चलाया जाता है जागरूकता अभियान
दरअसल, सूरजपुर जिले के करंजी, दतिमा, भटगांव, प्रतापपुर, जरही और सूरजपुर शहरी इलाके में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के कुछ नाबालिग स्कूली छात्र बाइक या स्कूटी से स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे तेज गति से वाहन चलाते हुए घूमते हैं और घर पहुंचते हैं. इसके अलावा सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के कई निजी और शासकीय स्कूलों में बच्चे स्कूटी और बाइक से स्कूल आते हैं. एक ही बाइक पर दो तीन लोग सवार होकर पहुंचते हैं. यातायात पुलिस द्वारा बीच-बीच में स्कूलों में मोटर व्हीकल और यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद मामला फिर से ठंडा हो जाता है.
नाबालिग वाहन चालकों की संख्या बढ़ी
वर्तमान में सरगुजा और सूरजपुर जिले में नाबालिग वाहन चालकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. उनकी रफ्तार भी इतनी तेज होती है कि कभी भी हादसा हो सकता है. ऐसे में पुलिस और आरटीओ विभाग को इन पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके. इस संबंध में सूरजपुर यातायात प्रभारी बृजेश पाण्डेय ने एबीपी न्यूज से कहा कि ऐसे मामलों पर कार्रवाई करते हैं, जन जागरूकता अभियान चलाते हैं. इसके अलावा जिन स्कूलों में बच्चे बाइक लेकर आते हैं वहां के प्रिंसिपलों को भी हम समझा रहे हैं कि बच्चों को मना करें, वहीं बच्चों के परिजनों को भी समझाया जाता है.
अगर बार-बार समझाने के बाद भी बच्चे नहीं मान रहे हैं तो उनके परिजनों को बुलाकर गाड़ी जब्त करनी पड़ेगी. इस काम को ट्रैफिक विभाग और आरटीओ विभाग संयुक्त रूप से मिलकर करते हैं. सरगुजा के यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको ने कहा कि नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है. कल शहर के हॉली क्रॉस स्कूल में की गई है. सभी स्कूलों में जाकर हम समझा रहे हैं. शेड्यूल बनाकर हर दिन एक-एक स्कूल में पहुंचकर मोटर व्हीकल के नियमों की जानकारी दी जा रही है.
Chhattisgarh: सस्पेंड IAS समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को कोर्ट से झटका, 12 दिन के लिए जेल भेजा