Chhattisgarh: बुलडोजर एक्शन पर कांग्रेस का अधिकारियों पर तंज, 'सरकार बदलने पर अतिस्वामी भक्ति करते हैं'
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथित रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर के जरिए कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है.
Politics on Bulldozer: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता कांग्रेस (Congress) के हाथ चली गई है और राज्य गठन के बाद चौथी बार बीजेपी सत्ता में है. चुनाव जीतने के बाद अबतक बीजेपी (BJP) ने मुख्यमंत्री का नाम ऐलान नहीं किया है. लेकिन ग्राउंड पर एक्शन शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर (Raipur) समेत कई शहरों में बुलडोजर एक्शन चल रहा है. अधिकारी अवैध अतिक्रमण के नाम पर सड़क किनारे ठेले खोमचे को हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं. रायपुर में पिछले 48 घंटे में दिन रात बुलडोजर चल रहा है. लेकिन इसपर अब सियासत शुरू हो गई है.कांग्रेस ने अधिकारियों की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इस एक्शन पर आपत्ति जताई है. उन्होंने अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि जब जब सरकार बदलती है कई अधिकारी अतिस्वामी भक्ति और और ओवररक्टिंग करते हैं. क़ानून के हिसाब से शासन चलता है, बुलडोजर भय और आतंक का प्रतीक है. आप क़ानून के हिसाब से कार्रवाई करिए राजनीति और जुमलेबाजी के लिए इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
बिना आदेश के अधिकारी रोजी रोटी पर बुलडोजर चला रहे
सुशील आनंद शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि मर्यादाओं के इतर जाकर काम ना करें. आज बीजेपी की सरकार है. अगर सरकार ने आदेश नहीं दिया है तो ऐसी कार्रवाई आप कर रहे तो ग़लत है. ठेले,खोमचे वालों पर बुलडोजर चलाकर क्या संदेश देना चाहते है? अगर किसी ने ग़लत किया तो क़ानून के तहत कार्रवाई करें. रोज़ी-रोटी पर बुलडोजर चला रहे हैं. हम विपक्ष पर रहकर लड़ाई लड़ेंगे.
बीजेपी ने कहा अपराधी सुधर जाए नहीं तो उनको सुधार दिया जाएगा.
बीते दिनों पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुलडोजर एक्शन पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रायपुर के साथ-साथ पूरा छत्तीसगढ़ अपराध मुक्त होना चाहिए. जो लोग भी सामाज को डिस्टर्ब करते हैं. समाज के ताने-बाने को तोड़ते है.जमीनों पर कब्जा करते है. वहां नशा बेचते हैं. महिलाओं के इज्जत के साथ खिलवाड़ करते है. अतिक्रमण करते हैं और अपनी दादागिरी के दम पर रातभर दुकानें खोलकर रखते हैं. लोगों के जीवन को डिस्टर्ब करते हैं ऐसे सभी लोगों के खिलाफ में जनता ने बुलडोजर चलाया है. अब जो भी कानून को नहीं मानेगा उनके खिलाफ सरकार का बुलडोजर चलेगा. इसके अलावा उन्होंने गुंडे बदमाश को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी सुधर जाए नहीं तो उनको सुधार दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- Durg: दुर्ग में पहली बार टीएमजे एनकाइलोसिस की सफल सर्जरी, बच्चे का मुंह खुलना हो गया था बंद