एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का डीएम और एसपी को निर्देश, अवैध रेत खनन को रोकें नहीं तो होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के कई जिलों से रेत माफिया अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे थे. इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Chhattisgarh Illegal Sand Mining: छत्तीसगढ़ में बढ़ते अवैध रेत उत्खनन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ ही कड़े कदम उठाए जाएंगे और अवैध रेत उत्खनन को लेकर कलेक्टर-एसपी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी. दरअसल कई जिलों से रेत माफिया अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे थे.
इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए. किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नही होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
कलेक्टर और एसपी को करें मॉनिटरिंग: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर आ रही खबरों को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस सबंध में खनिज विभाग के आला अफसरों से रेत माफियाओं पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि कलेक्टर और एसपी अपने जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें और सख्ती से कार्रवाई कर रोक लगाएं.
राजस्व में उठाना पड़ रहा है नुकसान
उन्होंने कहा है कि राज्य को अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन से राजस्व में नुकसान उठाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें मिलती हैं, वहां खनिज विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमले से सतत रूप से नियमित निरीक्षण कराया जाए. उन्होंने कहा कि इन कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रकरण तैयार किए जाए. परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई भी की जाए.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement