Chhattisgarh College Exams News: छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर लगी है. अब राज्य के सभी कॉलेजों की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ पहले आशंका जताई थी. सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन एग्जाम को लेकर आदेश कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर के चलते देर से कॉलेज खुले और वार्षिक परीक्षा कराने में करीब 2 महीने का वक्त लग जाता है. इतने दिनों तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना बड़ी चुनौती है. इन्हीं कारणों का जिक्र करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है.


एनएसयूआई ने की थी ये मांग


दरअसल बीते 15 दिनों से ऑनलाइन परीक्षा को लेकर प्रदेश के सभी विश्विद्यालय से छात्रों की मांग हो रही थी. इसको लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने कुछ दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल से ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर ज्ञापन सौपा था. वहीं इस मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने सकारात्मक जवाब दिया है. अब परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन एग्जाम कराने को लेकर आदेश जारी कर दिया है.


Chhattisgarh Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पेट्रोल की कीमत 110 के पार, जानिए बाकी जिलों में क्या है रेट?


वार्षिक परीक्षा कराने में थी चुनौती


उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार बताया गया है कि वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन में कम से कम 50 से 60 दिन लग जाते हैं. इतनी लंबी अवधि तक कोरोना को देखते हुए व्यवस्था करना परीक्षा केन्द्रों के लिए बड़ी चुनौती है. कोई चूक हो जाने पर गंभीर परिणाम आ सकते हैं. इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के चलते राज्य में शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य देरी से प्रारंभ हुआ था, जिसके चलते पाठ्यक्रम पूरा कराने में देरी हुई. इन चुनौतियों के बीच ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने का विश्वविद्यालयों का सुझाव मिला है. इसी के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन ब्लैण्डेंड मोड में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है.


कोरोना के चलते ऑनलाइन हुई थी पढ़ाई


उच्च शिक्षा विभाग के फैसले पर एनएसयूआई में जश्न की लहर है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने एबीपी न्यूज़ का धन्यवाद किया है. एनएसयूआई के मांगों पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. ये छात्रों की बड़ी जीत है. कोरोना के चलते छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई थी और तीसरी लहर के चलते पढ़ाई भी देर से शुरू हुई थी. इस लिए छात्र लगातार मांग कर रहे थे. सभी विश्वविद्यालयों में एनएसयूआई ने कुलसचिव से ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रदर्शन किया था. छात्रहित में सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: घर में मिला पति-पत्नी का 4 दिन पुराना शव, इस बात पर मचा हड़कंप