Ambikapur Crime: अंबिकापुर (Ambikapur) में चोरी (Theft) और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर में इन दिनों एक महिला चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है, इस गिरोह के द्वारा अभी तक चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया है. बुधवार को इस महिला गिरोह ने गांधीनगर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित साईं मंदिर रोड पर एक ज्वेलरी की दुकान में हाथ साफ कर दिया.  महिलाओं के दुकान से जाने के बाद ज्वैलर को कुछ शक हुआ. उसने जब गौर से अपने सामान की जांच की तो उसके होश उड़ गये. दुकान से सोने के तीन लॉकेट गायब हो चुके थे. सोने के इन तीनों लॉकेट की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
मामला बुधवार सुबह 11.30 बजे का है. तीन महिलाएं साईं रोड स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में घुसीं और ज्वैलर से ज्वैलरी दिखाने को कहा. ज्वैलर ने उनके सामने कुछ ज्वेलरी दिखाई. वह और ज्वेलरी दिखाने के लिए मुड़ा इतने में ही महिलाओं ने ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. जब महिलाएं दुकान से चली गईं तब दुकानदार को पता चला की उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है. पुष्टि करने के लिए उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किया, जिसमें तीनों महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देती दिखाई दे रही हैं. 


आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज
घटना के तुरंत बाद दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत की. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी और गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच की. बताया जा रहा है कि दुकान से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कार कैद हुई है, घटना को अंजाम देने वाली महिलाएं उसी कार में बैठकर गई हैं. पुलिस को शक था कि ये महिलाएं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से बाहर जा सकती हैं, इसलिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन तक गई लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: 'गोधन न्याय योजना' का प्रशासन की अनदेखी, नहीं मिल रहा लाभ, किसान, पशु पालक नहीं बेच पा रहे गोबर