Chhattisgarh News: गर्मी का मौसम शुरू होते ही मधुमक्खियों के हमले तेज हो जाते हैं. अभी हाल ही में सरगुजा के मैनपाट में स्टेट बैंक परिसर में मधुमक्खियों ने डंक मारकर दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था. वहीं मधुमक्खियों के हमले से घायल एक दिव्यांग बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मधुमक्खी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और उसका नाती शामिल.है. मामला पिथौरा थानाक्षेत्र का है.


दो लोगों की मौत
दरअसल ग्राम गिरना के जंगल में एक बुजुर्ग महिला जहुरमती और उसका पांच साल का नाती साहिल महुआ बीनने गए थे. इसी दौरान एक बाज ने मधुमक्खी के छत्ते पर चोंच मार दी. जिसके बाद मधुमक्खियां बिदक गईं और आसपास के लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. हमले से साहिल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वृद्ध महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया गया. अस्पताल ले जाने के 15 मिनट बाद बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई. इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.


शरीर में घुसे मधुमक्खियों के जहरीले कांटे
बीएमओ तारा अग्रवाल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान साहिल और जहुरमती के रूप में हुई है. मृतकों के पूरे शरीर के अनेक हिस्सों में मधुमक्खियों के जहरीले कांटे घुसे थे. हमले में बच्चे की मौत घटनास्थल पर हुई थी, जबकि बुजुर्ग महिला की मौत अस्पताल लाने के 15 मिनट बाद हुई.


ये भी पढ़ें


Khairagarh By-Election Result 2022: छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल खैरागढ़ उपचुनाव का कल आएगा रिजल्ट, मतगणना पर टिकी सबकी निगाहें


केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू, सीएम भूपेश बघेल का तंज, कहा- केंद्रीय योजनाओं को लेकर सियासत करने पहुंच रहे हैं मंत्री