Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद कार में आग लग गई, जिसने भयानक रूप ले लिया. इस घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई. दोनों को गंभीर चोट आई है. वहीं कार में सवार 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना मनेंद्रगढ़ थाना इलाके का है.
दरअसल, देर रात सूरजपुर से एक कार में 6 लोग सवार होकर मध्यप्रदेश के कोतमा की ओर जा रहे थे. तभी उनकी कार मनेंद्रगढ-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 43 पर बेलबहरा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक बड़े पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. तब उस रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने घटना को देखकर फेसबुक लाइव कर मदद की गुहार लगाई. वीडियो देख रहे लोगों को मनेंद्रगढ़ थाना में सूचित करने की अपील की.
इस दौरान सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया और घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेंद्रगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाया गया. जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय बैंकुठपुर रेफर कर दिया. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया गया कि कार में सवार सभी लोगों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है. ये सभी सूरजपुर के महगांव के रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.
फेसबुक लाइव के माध्यम से मांगी मदद
इधर घटना के बाद फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से मदद मांगने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उसकी सराहना की जा रही है. क्योंकि घटना के तत्काल बाद उसने फेसबुक लाइव कर लोगों को दुर्घटना की जानकारी दी. तब कार में लगी आग धीरे धीरे बड़ा रूप से ले रही थी. इस दौरान फेसबुक पर लाइव वीडियो देखकर भी कई लोग मौके पर पहुंचे और कार के अंदर फंसे घायलों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाने में मदद की.
इसे भी पढ़ें: