Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में सोमवार को कुछ लोगों ने एसपी (SP) के ऊपर हमला कर दिया, जिससे एसपी सदानंद कुमार (Narayanpur SP Sadanand Kumar) के सिर पर गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि धर्मांतरण (conversion) के विरोध में सोमवार (2 जनवरी) को सर्व आदिवासी समाज ने नारायणपुर बंद बुलाया था और इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के ही कुछ लोगों ने नारायणपुर शहर में स्थित एक चर्च में जमकर तोड़फोड़ की.
इसकी जानकारी मिलने के बाद खुद नारायणपुर एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चर्च में तोड़फोड़ कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने पलटवार करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने एसपी के सिर पर डंडा दे मारा जिससे एसपी लहूलुहान हो गए, खून से लथपथ एसपी को तुरंत नारायणपुर अस्पताल ले जाया गया.
पिछले 15 दिनों से चल रहा है विवाद
दरअसल नारायणपुर में बीते 15 दिनों से धर्मांतरण को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर विवाद चल रहा है और पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले में काफी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है. सोमवार को सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने नारायणपुर बंद के दौरान चर्च में जमकर तोड़फोड़ की.
लाठीचार्ज के बाद गुस्साई भीड़ ने किया एसपी पर हमला
नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से धर्मांतरण को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद चल रहा है, शनिवार और रविवार को भी दोनों समुदाय के बीच नारायणपुर जिले के गोर्रा गांव में जमकर विवाद हुआ और हाथापाई की नौबत आ गई. इस दौरान बीच-बचाव के लिए गए एडका थाने के प्रभारी तुलेश्वर जोशी भी घायल हुए थे जिसके बाद इस मारपीट के विरोध में विशेष समुदाय के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद का आह्वान किया था. इस बंद से पहले नारायणपुर के एसपी और कलेक्टर ने सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद अचानक समाज के ही कुछ लोग नारायणपुर शहर के ही एक चर्च में पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की.
इस घटना की जानकारी लगने के बाद खुद नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज किया. तभी भीड़ ने पलटवार करते हुए एसपी पर लाठी से हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. इसके बाद एसपी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि उनके सिर पर टांके भी लगे हैं. फिलहाल उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कलेक्टर बोले- कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं नारायणपुर कलेक्टर अजित वसंत का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, जिन्होंने भी मारपीट की है उनके ऊपर जल्द FIR दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bilaspur Road Accident: नए साल के पहले ही दिन छिन गईं परिवार की खुशियां, सड़क हादसे में युवक की मौत