Raipur Religious Conflict: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में धार्मिक विवाद सुलग गया है. कुछ लोगों ने होली के दिन हिंदू धर्म के धार्मिक पोस्टर को फाड़कर होलिका में जला दिया है. इसका सीसीटीवी फुटेज रायपुर शहर में वायरल होने के बाद शुक्रवार को दिनभर हंगामा हुआ. सड़को में हजारों लोगों की भीड़ उतर गई. इसके बाद रायपुर पुलिस ने शाहिद खान, मोहम्मद समीर और 5 नाबालिग लड़कों गिरफ्तार किया है. 


दरअसल, ये मामला रायपुर के गुढ़ियारी के कृष्णानगर इलाके का है. शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क में उतरकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने देवी देवताओं के पोस्टर फाड़े जाने का विरोध किया. आरोपियों पर कार्रवाई के लिए लोगों की भीड़ समय के साथ बढ़ती गई. माहौल तनाव भरा हो गया तो बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती करनी पड़ी. क्योंकि ये भीड़ संदिग्ध लोगों के घर की तरफ बढ़ रही थी. इस बीच आस पास कई थाने ले पुलिस फोर्स में मौके पर तैनात किया गया और भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया. इस बीच कृष्णानगर में जमकर बवाल हुआ है.


सीसीटीवी फुटेज के बाद रायपुर में बवाल


हिंदुओ की भीड़ ने आरोप लगाया है कि रामनगर में जहां 8 मार्च को होलिका दहन हुई है. वहां होलिका के  किनारे देवी देवताओं के पोस्टर लगे थे. इसके देर रात कुछ लोगों ने आकर फाड़ दिया और जहां होलिका सुलग रही थी उसी में देवी देवताओं के फटे पोस्टरों को जला दिया. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें 6 से 7 लोग पोस्टर फाड़ते हुए दिख रहे हैं. हालाकि पोस्टर फाड़ते वालों की तस्वीर क्लियर नहीं है. 


इस मामले में रायपुर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ शांत हुई और लोग अपने अपने घर गए. रायपुर के एडिशनल एसपी DC पटेल ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का देखने में पता चला है कि 8 मार्च की रात कुछ अज्ञात लड़के अंधेरे का फायदा उठाकर धार्मिक फ्लैग्स  को फाड़ दिया और  जल रही होलिका में डाल डिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी और नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ गुढ़ियारी थाना में धारा 295(क), 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई है.


CM Bhupesh Baghel Meet PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीएम भूपेश बघेल ने की जनगणना कराने की मांग, इन मांगों पर भी की चर्चा