IT Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताह से आयकर विभाग की रेड जारी है. कई जिलों में अलग अलग टीम कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश दे रही है. बताया जा रहा है आयकर विभाग की टीम रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, जशपुर और रायगढ़ जिले में छापेमारी कर रही है. आयकर विभाग की रेड से राज्य के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. आयकर विभाग की रेड की शुरुआत 9 मार्च से छत्तीसगढ़ में हुई थी. खबर है कि रोड कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट, होटल अन्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. अबतक करीब दो दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे की बात सामने आई है.


रिकॉर्ड बुक में हेरफेर का शक


आयकर विभाग को कारोबारियों की आमदनी और खर्च में बड़ा अंतर होने का शक है. बताया जा रहा है कि रिकॉर्ड बुक में ज्यादा खर्चे दिखा कर मुनाफा कम दर्शाया गया है. टैक्स चोरी से बचने के लिए  आयकर विभाग को रिकॉर्ड बुक में हेरफेर का अनुमान है. इस सिलसिले में आयकर विभाग को कई अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया ज रहा है.


Narayanpur: सड़क सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, एक घायल


छत्तीसगढ़ में रेड से मचा हड़कंप


आयकर विभाग की रेड से राज्य में हड़कंप मच गया है. खासकर रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, जशपुर और रायगढ़ में ताबड़तोड़ कारोबारियों के ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं. हालांकि छापे की खबर पर आयकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि रेड पूरा होने के बाद बरामद रकम का खुलासा हो सकता है. 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक