IT Raid: छत्तीसगढ़ में उद्योगपतियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, अलग-अलग जिलों में पड़ी है रेड
Raipur News: छत्तीसगढ़ में बड़े उद्योगपतियों के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा है. जानकारी के मुताबिक सुबह से आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है.
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोयला और लोहा उद्योग से जुड़े बड़े उद्योगपतियों के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा है. सुबह 5 बजे से आईटी की अलग-अलग टीमों ने तीन जिलों में एक साथ दबिश दी है. इसके बाद से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. रायपुर में लोहा और कोयला उद्योगपतियों के कई ठिकानों में एक साथ आईटी टीम पहुंची है. सुबह से आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारियों की ओर से कर चोरी की आशंका है. शुरुआती जांच के बाद आयकर विभाग ने इनपर एक साथ छापा डाला है. दस्तावेजों की जांच के बाद कुछ पता चल पाएगा.
आयकर विभाग की टीम देर रात ही पहुंच गई थी रायपुर
मिली जानकारी के अनुसार ने रायपुर, कोरबा के उद्योगपतियों के यहां आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है. इसमें रायपुर के चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम ने रवि सिंघल के घर पर छापा मारा है. वहीं शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, भांटागांव स्थति वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आईटी की छापामार कार्रवाई जारी है. वहीं बिलासपुर और कोरबा जिले में कई ठिकानों में आयकर की टीम ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम देर रात ही रायपुर पहुंच गई थी, और राजधानी से ही अलग-अलग टीमों में बंटकर यहां से बाकी जिलों के लिए रवाना हुई है. इसकी जानकारी रात को ही लीक हो गई थी. लेकिन किन-किन लोगों के यहां छापा पड़ा ये स्पष्ट नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें-
जरूरी खबर: छत्तीसगढ़ से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देख लें लिस्ट ताकि न हो कोई परेशानी