Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 10 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, जानिए क्या है वजह
छत्तीसगढ़ में 10 ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की है. इसमें राजधानी रायपुर (Raipur), रायगढ़, बिलासपुर सहित कई जिलों में आईटी ने दबिश दी है. इस छापेमारी में कई कारोबारीयों पर दबिश दी गई है.
![Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 10 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, जानिए क्या है वजह Chhattisgarh Income Tax Raid 10 locations Raipur Raigarh Bilaspur ANN Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 10 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, जानिए क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/5b494acc57ef64c26bb51ff94de64cc81662529966200449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर सहित कई जिलों में आयकर विभाग ने दबिश दी है. इस छापेमारी में लोहा कारोबारी, रियल एस्टेट कारोबारी,ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के करीब 10 से अधिक ठिकानों पर आईटी की टीमें दबिश दी हैं. इस छापेमारी में राजधानी रायपुर में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला समेत रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में आईटी टीम छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में आईटी के अधिकारी कागजों को खंगाल रहे हैं.
अन्य राज्यों में भी हो रही छापेमारी
दरअसल, देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. इस छापेमारी में दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं. जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं.
बेंगलुरु और मुंबई में भी हो रही छापेमारी
इसके अलावा बेंगलुरु और मुंबई में भी आईटी की छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है. मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. यहां IT की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. IT सूत्रों ने बताया कि छापेमारी तब की जा रही है जब IT विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)