Income Tax Raids: छत्तीसगढ़ के कई जिलों के 7 जगहों पर आयकर विभाग की सर्च चल रही है. इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया के दो जगहों पर भी आयकर विभाग की टीम सर्च करने के लिए पहुंची है. बाहर से आई आयकर विभाग की अलग अलग टीमें सुबह 6 बजे इन जगहों पर पहुंची. तब से अबतक सर्च जारी है वहां जवानों की तैनाती देखी जा रही है.
दरअसल गुरुवार सुबह जब प्रदेश में आयकर विभाग के छापे की जानकारी लगी तो प्रदेश में हड़कंप मच गया. सबसे पहले महासमुंद जिले में आयकर के सर्च की जानकारी मिली. इसके बाद देखते ही देखते रायगढ़, भिलाई, कोरबा में भी आयकर विभाग की टीम पहुंचने की जानकारी मिली है.
वहीं आयकर विभाग के सर्च पर छत्तीसगढ़ सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सौम्या चौरसिया से जुड़े 2 जगहों सहित 7 स्थान पर आयकर विभाग की टीम सर्च कर रही है. इसके अलावा 5 अन्य स्थानों में से एक सूर्यकांत तिवारी का भी है. जिसे राजनेताओं और अधिकारियों का करीबी माना जाता है.
सौम्या चौरसिया से जुड़े 2 जगहों पर सर्च
सौम्या चौरियासा मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ हुई थी. पिछले दो साल में दूसरी बार उनके यहां आयकर विभाग की टीम पहुंची है. इससे पहले फरवरी 2020 में चौरसिया के भिलाई स्थित घर में आयकर विभाग की रेड पड़ी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयकर के छापे को असंवैधानिक और राजनीति से प्रेरित बताया था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था.
2020 के रेड पर आया था वित्त मंत्रालय का पत्र
इस पत्र के जवाब में 2 मार्च 2020 के वित्त मंत्रालय का पत्र आया. इसमें कहा गया कि 27 फरवरी 2020 की रायपुर में हवाला डीलरों और व्यापारियों के ठिकानों पर रेड हुई थी. जो विश्वसनीय इनपुट और शराब से भारी मात्रा में बेहिसाब नगदी के सबूतों के आधार पर रेड की गई थी. इसके अलावा खनन व्यवसाय और अधिकारियों के ट्रांसफर में लेनदेन की जानकारी मिली थी. कुछ फर्जी कंपनियों से आवास और संपत्तियों में अघोषित निवेश की जानकारी थी. हालांकि इस बार सर्च को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि 2020 के मामले की जांच हो रही है या किसी नए मामले को लेकर सर्च चल रही है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: उदयपुर घटना पर बीजेपी सांसद सरोज पांडे का आरोप- जहां कांग्रेस की सरकार, वहां...